सरकार बनाने को लेकर INDIA गठबंधन की क्या है तैयारी? कांग्रेस और सहयोगी दलों की तरफ से आए ये बयान

लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिली. रुझानों में एनडीए के खाते में जहां 292 सीटें जाती दिख रही हैं तो इंडिया गठबंधन को 233 सीटें मिल सकती हैं. 2019 के मुकाबले इस चुनाव में एनडीए की सीटें कम हुई हैं. बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं कर पा रही है. ऐसे में इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने का मौका दिख रहा है. इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि बीजेपी को सरकार बनाने का कोई हक नहीं है. ये जनादेश मोदी के खिलाफ है.
इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गया है. शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्वव ठाकरे ने कहा कि इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने का दावा पेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के संपर्क में है. नायडू की पार्टी टीडीपी इस चुनाव में आंध्र प्रदेश में 16 सीटें पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. वहीं, बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 15 सीटों पर दर्ज करती दिख रही है. ये दोनों ही पार्टियां एनडीए का हिस्सा हैं. ऐसे में इन दोनों की डिमांड बढ़ गई है. इंडिया उन्हें अपने पाले में लेने की कोशिशों में जुटा है.
बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक भी होगी. शाम 6 बजे ये मीटिंग होगी. इसमें आम आदमी पार्टी भी शामिल होगी. आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल होंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में जो चुनाव परिणाम आया है, ये जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है, हम पहले से ही ये कह रहे थे कि ये लड़ाई हमारी मोदी Vs जनता है. उन्होंने आगे कहा, देश की जनता ने किसी को भी बहुमत नहीं दिया. खासतौर से सत्ताधारी दल को जो सिर्फ एक चेहरे पर वोट मांगते थे. ये जनादेश मोदी के खिलाफ है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन से बाहर के दलों के संपर्क करने और सरकार गठन के प्रयासों से जुड़ी कवायद के बारे में कोई भी फैसला विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दल मिलकर करेंगे.कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया कि इस लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने साफ संदेश दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहती.
राहुल गांधी ने सरकार गठन के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं के संपर्क किए जाने से जुड़े सवाल पर कहा, हम उम्मीद करते हैं कि इंडिया गठबंधन की कल बैठक होगी, उसमें इस बारे में चर्चा होगी.
ममता बनर्जी का भी आया बयान
ममता बनर्जी वैसे तो इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह उसका बाहर से समर्थन करेंगी. बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने पर उन्होंने भी खुशी जताई है.टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला. प्रधानमंत्री ने विश्वसनीयता खो दी है, उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार वे 400 सीटें पार करेंगे.
सीएम ममता ने कहा कि मोदी, अमित शाह, बीजेपी का घमंड चूर-चूर हो गया है. इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. मोदी हार गए हैं. उधर, चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विक्ट्री का साइन दिखाया. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ है. वह बहुमत में थे और उनके पास अच्छा बहुमत था, वह अल्पमत में आ गए हैं. उन्हें सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा… यह जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *