सरकार बनाने को लेकर INDIA गठबंधन में नहीं एक राय, आखिर क्यों कदम पीछे खींच रही है कांग्रेस?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं. एनडीए 292 सीटों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में है. वहीं, इंडिया गठबंधन की ओर से भी सरकार बनाने का दम भरा जा रहा है. हालांकि, अभी उनमें एक राय नहीं बन पाई है. कांग्रेस जहां सरकार बनाने के लिए हां नहीं कर रही है, वहीं तेजस्वी यादव और उद्धव ठाकरे ने इंडिया गठबंधन के हाथों सत्ता की कमान की कवायद कर रहे हैं.
इस चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने 99 सीटों पर कब्जा जमाया है और वो इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं, नतीजे के बाद से कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर बहुत उत्सुक नहीं दिख रही है. यही पक्ष वो आज शाम की इंडिया गठबंधन की बैठक में रख सकती है. हालांकि सहयोगी दलों की राय सामने आने के बाद आपसी चर्चा के करके ही अंतिम फैसला होगा.
कांग्रेस ये नहीं दिखाना चाहती कि वह सत्तालोभी है
कांग्रेस के पास आंकड़े नहीं हैं और वो इसलिए ज्यादा उत्सुक नहीं है. कांग्रेस पार्टी सहयोगी दल के दबाव के बाद सोचेगी कि आंकड़ों का अंकगणित किस तरह से जा सकता है. कांग्रेस ये नहीं दिखाना चाहती कि वह सत्तालोभी है. वो बीजेपी को 272 का आंकड़ा नहीं मिलने को लेकर पीएम पर दबाव बना रही है और ऐसे में खुद के पास नंबर नहीं होने पर सरकार बनाने की पहल करना सही नहीं है.
इंडिया गठबंधन के नेताओं के दावे
इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, जनता ने पीडीए की रणनीति और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है. आगे की रणनीति के लिए जा रहे हैं, बातचीत होगी. फिर उसी हिसाब से रणनीति बनाई जाएगी.
कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, अगर हमें 25-30 सीटें और मिलतीं तो हमारे गठबंधन के लिए बेहतर होता. आज शाम गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी से बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी बात है, उस पर वरिष्ठ नेता फैसला लेंगे.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हम बैठक के लिए जा रहे हैं. देखते हैं क्या होता है. झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि चुनाव हो गया है. जनादेश सबके बीच है. आज इंडिया गठबंधन की बैठक है. इसके बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि हम काफी खुश हैं. जनता ने हम पर विश्वास जताया है. इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. देखते हैं क्या होता है. जनता बदलाव चाहती थी और यह उन्होंने नतीजों में दिखाया है.