सरकार से नहीं मिला जवाब…दिल्ली में आज से भूख हड़ताल पर बैठेंगे सोनम वांगचुक
क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने एक बार फिर भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह और लद्दाख के अन्य प्रदर्शनकारी शनिवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे, क्योंकि उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की उनकी मांग पर सरकार से कोई जवाब नहीं मिला है.
वांगचुक एक महीने पहले लेह से शुरू हुई दिल्ली चलो पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. पदयात्रा का आयोजन लेह एपेक्स बॉडी ने किया था, जो करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ मिलकर पिछले चार साल से लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और संविधान की छठी अनुसूची में इसे शामिल करने के लिए आंदोलन चला रही है.
जलवायु कार्यकर्ता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के कार्यालय को पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगा था और उन्हें आश्वासन दिया गया कि शुक्रवार शाम पांच बजे तक बैठक के बारे में सूचित कर दिया जाएगा.
वांगचुक ने कहा कि हमें सरकार से कोई जवाब नहीं मिला है. इसलिए हम शनिवार यानि आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे. प्रेस वार्ता में लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा और लेह एपेक्स बॉडी तथा करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
वांगचुक ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उन्हें जंतर-मंतर पर अनशन के लिए जगह मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तक पुष्टि नहीं की गई है और उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से अपील की है कि वे उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराएं.
वांगचुक और लद्दाख के 150 लोगों को सोमवार रात दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से हिरासत में लिया गया था. उन्हें बुधवार को राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर ले जाया गया और उसके बाद रिहा कर दिया गया.