सरफराज खान पर आई बुरी खबर, टीम इंडिया में शामिल होने के बाद ये क्या हुआ?

सरफराज खान को यकीन ही नहीं था कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका टीम इंडिया में चयन होगा. हालांकि वो गलत साबित हुए और उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. हालांकि टीम में नाम आने के बाद अब खबर आ रही है कि इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी. सरफराज की जगह केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे और ये खबर उनके लिए कतई अच्छी नहीं है. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा था लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल के अनुभव को देखते हुए उन्हें ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने वाला है.
सीरीज बांग्लादेश से लेकिन निशाने पर ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया को खेलना तो बांग्लादेश के खिलाफ है लेकिन उसकी नजर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है. इस सीरीज से पहले चयनकर्ता चाहते हैं कि उसके खिलाड़ियों को पूरा अनुभव मिले और उनकी मैच प्रैक्टिस हो. ऑस्ट्रेलिया में राहुल का अनुभव काम आएगा और अब उन्हें मौके मिलेंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बाहर के लोगों को ये समझ में नहीं आता कि टीम कैसे काम करती है और किस तरह की व्यवस्था होती है. केएल ने अपने पिछले 3 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका में शतक बनाया जो हाल के समय में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों में से एक है और चोट लगने से पहले हैदराबाद में अपने पिछले टेस्ट में 86 रन बनाए. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं किया था वो चोटिल हो गए थे. वो अब फिट हैं और दलीप ट्रॉफी में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया और अब वो बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट भी खेलेंगे.
सरफराज को इस शर्त पर मिलेगा मौका
सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की बैटिंग की. स्पिनर्स के खिलाफ उनका फुटवर्क लाजवाब था हालांकि इसके बावजूद उन्हें बेंच पर बैठना होगा. किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही उन्हें मौका दिया जाएगा. टीम मैनेजमेंट राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार रखना चाहता है. ये खिलाड़ी सिडनी, लॉर्ड्स, ओवल, सेंचुरियन जैसे बड़े विदेशी मैदानों पर शतक लगा चुका है और इसलिए वो रेस में सरफराज से काफी आगे हैं.
कुलदीप-अक्षर को लेकर भी फंसा है पेंच
वैसे टीम मैनेजमेंट के सामने एक बड़ी दिक्कत कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को लेकर भी है. टीम में जडेजा और अश्विन के साथ तीसरा स्पिनर कौन होगा ये बड़ा सवाल है. अक्षर पटेल गेंद और बल्ले से अच्छी फॉर्म में हैं दूसरी ओर कुलदीप यादव की फिरकी पिछले एक साल में गजब कमाल दिखा चुकी है. अब रोहित और गंभीर क्या करेंगे ये देखने वाली बात रहेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *