सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए अपनाएं ये तरीका, नहीं तो Riyan Parag की तरह खुल जाएगी पोल

इन दिनों एक शब्द काफी सुनने में आ रहा है- सर्च हिस्ट्री, इसके पीछे पूरी कहानी जुड़ी है. आपकी सर्च हिस्ट्री अपने आप में एक पर्सनल डिटेल होती है जो दूसरों को दिख जाए तो लोग आपके बारे में अपनी राय बना सकते हैं. हाल में सामने आए मामले को देखें तो अगर आपकी सर्च हिस्ट्री लीक हो जाए तो आपको ट्रोल किया जा सकता है. इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रियान पराग कुछ इसी ट्रोलिंग से जूझ रहे हैं. रियान पराग की सर्च हिस्ट्री काफी वायरल हो रही है.
ऐसे में आपको अपनी क्रोम और यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को ऑटो डिलीट मोड पर सेट करना चाहिए. जिससे कि कभी आपका फोन किसी के हाथ लग भी जाए तो उसे आपके बारे में कुछ पता ना चल सके. ऑटो डिलीट मोड कैसे सेट करना है ये जानने के लिए नीचे इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
YouTube की वॉच हिस्ट्री ऑटो डिलीट
इसके लिए फोन में यूट्यूब ओपन करें, राइट साइड पर बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. ये करने के बाद Your data in YouTube के ऑप्शन पर क्लिक करें. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और Mannage your YouTube Watch history के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको ऑटो-डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब यहां टाइम ड्यूरेशन सलेक्ट करें. इसके बाद नेक्स्ट पर जाएं, अब ऑटो डिलीट फीचर एक्टिवेट हो जाएगा. इसके बाद आप ने जो टाइम ड्यूरेशन सलेक्ट किया होगा उस टाइम पर हिस्ट्री खुद डिलीट हो जाएगी.
क्रोम सर्च हिस्ट्री ऐसे डिलीट होगी खुद
आप अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को ऑटो मोड पर भी सेट कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद गूगल आपकी सर्च हिस्ट्री को खुद ही डिलीट कर देगा. गूगल इसके लिए 3 , 18 और 36 महीने का ऑप्शन देता है. इसके लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में गूगल माए एक्टिविटी पेज पर जाएं, इसके बाद वेब और एप एक्टिविटी सेलेक्ट करें. नीचे शो हो रहे ऑटो डिलीट के ऑप्शन पर जाएं. ऑटो डिलीट ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद टाइम सेलेक्ट करें. कंटीन्यू करें और कंफर्म पर क्लिक कर दें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *