सर्दियों में आपके लिए कौन सा वाटर हीटर रहेगा बेस्ट, ऐसे चुनें पानी गर्म करने का सही इंतजाम
जब भी वाटर हीटर खरीदने की बात आती है तो कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा खरीदें? यही नहीं कितनी कैपेसिटी का वाटर हीटर लें ये सवाल भी परेशान करता है. लेकिन आपको इतना परेशान होने की जरूर नहीं है. यहां हम आपको बताएंगे कि आपकी फैमिली के लिए कितनी कैपेसिटी वाला वाटर हीटर लगवाना बेहतर होगा. इसके अलावा एक अच्छे वायर हीटर की पहचना कैसे कर सकते हैं.
कितने गैलन कैपेसिटी वाला वाटर हीटर करेगा काम
कोई भी वाटर हीटर लेने से पहले ये चेक करें कि आपका इस्तेमाल कितना है, आपकी फैमिली में कितने लोग हैं. इसके बाद ही आप अपने लिए सही वाटर हीटर सलेक्ट कर सकेंगे. अगर आपकी फैमिली में दो या उससे कम लोग हैं तो आप अपने घर में 23 से 36 गैलन कैपेसिटी वाले टैंक का वाटर हीटर यूज कर सकते हैं.
चार लोगों वाली फैमिली के लिए 36 से 46 गैलन की कैपेसिटी वाला टैंक सबसे अच्छा ऑप्शन सबित हो सकता है. जिस फैमिली में पांच लोग है तो उनके लिए 46 से 56 गैलन की कैपेसिटी वाला टैंक सही हो सकता है. 6 या उससे फैमिली मेंबर्स वाले घर में, 60 गैलन या इससे ज्यादा कैपेसिटी वाला टैंक यूज किया जा सकता है. नॉर्मली ज्यादातर लोग 20 से 80 गैलन कैपेसिटी वाला हीटर रखते हैं. ये वाटर हीटर गैस या बिजली से चलते हैं.
कौन-सा गीजर खरीदें?
आप अपने घर के लिए वी-गार्ड, हायर, बजाज, एओ स्मिथ और क्रॉम्पटन जैसे वाटर हीटर खरीद सकते हैं. इन कंपनी के हीटर हाई एनर्जी रेटिंग के साथ मार्केट में उतरते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि ये कम बिजली खाते हैं. इनमें आपको एडंवास फीचर्स भी मिलते हैं, जिन्हें आप आसानी से यूज कर सकते हैं और
ये आपका काफी समय बचा लेते हैं. कुछ मिनटों में पानी गर्म करके देने वाले वाटर हीटर को अपने एरिया के लोकल स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट, क्रोमा- विजय सेल्स आदि से खरीद सकते हैं.
ऑनलाइन आपको इससे ज्यादा सस्ते में मिल सकते हैं, इसके अलावा आपको घर बैठे सामान भी मिल जाएगा और डिस्काउंट का बेनिफिट भी उठा सकेंगे.
कीमत की बात करें तो ये आपको 8 हजार रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर कितने भी मंहगे हो सकते हैं. ये आपके बजट और इस्तेमाल पर डिपेंड करता है.