सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट हैं झारखंड की ये जगहें, परिवार संग बनाएं प्लान

झारखंड एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है, यहां घूमने के लिए बहुत सी प्रसिद्ध जगहें भी हैं. यहां आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. अगर आप भीड़-भाड़ से दूर कहीं जगह पर घूमना चाहते हैं तो झारखंड जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां के घने जंगल और वहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके मन को मोह सकती है. आज हम आपको झारखंड के कुछ प्रसिद्ध जगहों के बारे में बताएंगे. आप भी अगर झारखंड जा रहे हैं तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
जमशेदपुर
झारखंड में जमशेदपुर घूमने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन जगह है. यहां पर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क, जुबली पार्क, डिमना झील, दलमा वन्यजीव अभयारण्य, हुडको झील, भाटिया पार्क, जयंती सरोवर और जुबली झील जैसी कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. आप अपने बच्चों के साथ यहां घूमने के लिए जा सकते हैं.
रांची
झारखंड की राजधानी रांची में भी घूमने के लिए बहुत सी प्रसिद्ध जगह हैं. यहां पर आप रांची झील, रॉक गार्डन, कांके डैम, टैगोर हिल, नक्षत्र वन, दशम जलप्रपात, जोन्हा फॉल्स, पतरातू घाटी, हुंडरू फॉल्स, बिरसा प्राणी उद्यान और पंचघाघ जलप्रपात जैसी कई खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां आपको प्रकृति के बीच शांति में समय बिताने का समय मिल सकता है.
देवघर
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक देवघर में है. अगर आप देवघर जा रहे हैं तो बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं. सावन में यहां लाखों की संख्या में भक्त गंगा जल अर्पित करने आते हैं. वहीं आप यहां से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर नौलखा मंदिर के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. आप नंदन पहाड़ भी यहां का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. इसके अलावा देवघर में तपोवन गुफाएं और पहाड़ियों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
हजारीबाग
अगर आप नेचर के बीच समय बिताना चाहते हैं तो आप हजारीबाग घूमने के लिए जा सकते हैं. ये जगह रांची से लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप हजारीबाग झील, कैनेरी पहाड़, हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य, चमेली झरना और पदमा किला जैसी कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा हजारीबाग से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर कहप्रियमा गांव में भगवान नरसिंह का मंदिर है आप यहां दर्शन करने के लिए जा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *