सलमान खान की ‘सिकंदर’ में होगा ‘खूनी खेल’! ट्रेन पर शूट किए जाएंगे खतरनाक एक्शन सीन
अगले साल सलमान खान (Salman Khan) ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए सलमान ने साल 2024 में अपनी एक भी फिल्म रिलीज न करने का फैसला किया है. ऐसे में ‘सिकंदर’ को देखने की फैन्स की बेकरारी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. इस फिल्म पर सलमान खान ने अपना बड़ा दांव लगा दिया है. एआर मुरुगदास के साथ मिलकर भाईजान ‘सिकंदर’ पर दिन-रात काम कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए सलमान जो एक्शन परफॉर्म करने वाले हैं, वो किसी खूनी खेल से कम नहीं होगा.
सलमान खान को बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक में सबसे बड़ा एक्शन स्टार माना जाता है. बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों को जो रूप सलमान ने दिया है, उसे हर किसी ने सहारा है. ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर भी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं चाहते हैं. ऐसे में ‘सिकंदर’ को लेकर एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है. माना जा रहा है कि फिल्म में एक्सटेंसिव एक्शन सीन होंगे. फिल्म का शूटिंग शेड्यूल हैदराबाद से मुंबई शिफ्ट हो रहा है और यहां पर ‘सिकंदर’ का बड़ा और खास ट्रेन एक्शन सीन शूट किया जाएगा.
‘सिकंदर’ में होगा खतरनाक एक्शन सीन
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिकंदर’ का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए एक ट्रीट होगी. इस ट्रेन सीक्वेंस को शूट करने के लिए मुंबई के बोरीवली स्टूडियो में एक सेट बनाया गया है. इस सीन का स्केल काफी बड़ा होने वाला है. ये एक रॉ, इंटेंस और मुश्किल एक्शन सीन होगा. चलती ट्रेन पर एक्शन के साथ-साथ खतरनाक स्टंट भी देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट की मानें तो सलमान का किरदार खलनायकों के एक गिरोह से मुकाबला करता हुआ दिखाई देता है.
View this post on Instagram
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
फिल्म के डायरेक्टर ने एक्शन कोरियोग्राफर को ये आदेश दिए हैं कि इस सीन को खूनी और खतरनाक बनाना है. सलमान ने बुधवार शाम को केवल 30 लोगों की भीड़ के साथ सेट-पीस की शूटिंग की. मंगलवार को, मुरुगदास ने लगभग 350 लोगों के साथ भारी भीड़ वाले सीन्स भी अलग से शूट किए. इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है सलमान खान की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फिल्म के सीन्स अलग-अलग लोकेशन पर शूट किए जाएंगे. माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग का प्रोसेस अभी जनवरी के अंत तक जारी रहेगा.