सलमान खान के घर का वो सदस्य, जो खड़े-खड़े सो जाता है, जिसे सलीम खान भी नहीं डांट सकते!
बॉलीवुड स्टार्स की फैमिली उनकी लाइफ के बारे में हर कोई जानना चाहता है. फिर जब बात सलमान के परिवार या उनके परिवार से जुड़ी हो, तो भला कौन दिलचस्पी नहीं लेगा. खान परिवार के लोग अक्सर अपने परिवार से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. सलमान खान उनके भाई अरबाज और पिता सलीम खान ने निजी जिंदगी से जुड़े कई बातें खुलकर बताई. ऐसा ही एक मजेदार किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. ये किस्सा सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा से जुड़ा है.
ये तो जगजाहिर है कि सलीम खान ने सलमा से लव मैरिज की थी. साल 1964 में सुशीला चरक की शादी सलीम खान से हुई थी. शादी के बाद वो सुशीला से सलमा बन गईं. क्या आप जानते हैं कि सलमा अपने दहेज में क्या लाईं थी. अगर आप सोच रहे हैं कि पैसा या कोई सामान है तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. सुशीला चरक शादी के बाद दहेज में अपने साथ एक शख़्स को लेकर आई थीं, जिनका नाम गंगाराम है.
सलमा के दहेज में आए थे गंगाराम
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में सलीम खान ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी गंगाराम को अपने साथ दहेज में लाई थीं, जो आज भी उनके परिवार के साथ ही गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता है. सलमान खान समेत घर के सभी बच्चे उन्हें मामा कहते हैं. सलीम खान ने बताया कि घर में गंगाराम का काफी रुतबा है. उन्हें कोई कुछ नहीं कह सकता.
गंगाराम को सलीम ने डांटा तो सलमा ने…
सलीम खान ने शो में बताया कि एक बार उन्होंने गंगाराम को किसी बात पर डांट दिया था, इस बात से सलमा उनसे इतनी नाराज हो गईं थी कि उन्होंने 6 महीने तक सलीम खान से बात नहीं की थी, जिसके बाद उन्होंने कभी गंगाराम को डांटने की हिम्मत नहीं की. घर में गंगाराम को कोई कुछ नहीं बोलता. जब कपिल ने पूछा कि गंगा राम कहां के रहने वाले हैं तो सलीम ने बताया ”ये तो नहीं पता, लेकिन सालों से अब वो हम लोगों के साथ रहते आ रहे हैं, सलमा इन्हें दहेज में अपने साथ लाई थी” खान परिवार ने बताया कि गंगाराम घर के काम में हाथ बंटाते हैं, वो उनके परिवार का अहम हिस्सा हैं.
सलमा खान के चहेते हैं गंगाराम
जब कपिल के शो में सलीम खान अपने तीनों बेटों सलमान खान अरबाज खान और सोहेल खान के साथ पहुंचे थे वहां गंगा राम भी उनके साथ मौजूद थे. कपिल ने उन्हें खुद स्टेज पर बुलाया था. जिसके बाद पूरी फैमिली ने गंगाराम से ऑडियंस को इंट्रोड्यूस कराया था. उस दौरान गंगाराम के चेहरे पर सिवा मुस्कुराहट के कोई एक्सप्रेशन नहीं था. सलीम खान ने बताया था कि गंगाराम उनकी पत्नी का चहेता है, उसे कोई कुछ नहीं बोल सकता.
बिंदास बोलते हैं गंगाराम
शो में सोहेल खान ने बताया कि एक बार जब उन्होंने फोन किया तो फोन गंगाराम ने रिसीव किया. इस दौरान उन्होंने गंगा राम से पूछा कि डैडी कहां हैं, जवाब में गंगाराम बोलते हैं कौन डैडी, सोहेल फिर उनसे डैडी के बारे में पूछते हैं बाद में गंगाराम बोलते हैं कौन ‘तेरा बाप’. सलीम खान ने गंगाराम के बोलने के स्टाइल के बारे बताया कि वो ऐसे बोलते हैं ‘तेरा बाप सो रहा है’. वो किसी को भी कुछ भी बिंदास बोल देते हैं, वो किसी से नहीं डरते.
खड़े-खड़े सो जाते हैं गंगाराम
इसके साथ ही गंगाराम के बारे में ये भी बताया कि वो कहीं भी सो जाते हैं, यहां तक की खड़े खड़े भी सो जाते हैं बस उन्हें एक सहारे की जरूरत होती है. दीवार से टेक लगाकर भी गंगाराम आराम से सो जाते हैं. खान परिवार की इन बातों से शो में मौजूद ऑडियंस भी ठहाके लगाने पर मजबूर हो गई.
बात सलीम खान और सलमा की शादी करें तो दोनों ने काफी टाइम तक एक दूसरे को डेट किया था उसके बाद शादी कर जिंदगी भर साथ रहने का फैसला किया. शादी के बाद सुशीला ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और अपना नाम सुशीला से बदलकर सलमा रख लिया. सलीम खान बताते हैं कि सलमा ने हर कदम पर उनका साथ दिया. उनकी जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में वो उनके साथ रहीं.