सस्ता हो सकता है हवाई सफर, जेट फ्यूल में कीमतों में आई बड़ी गिरावट
आम लोगों और एयरलाइन कंपनियों के लिए महीने की पहली तारीख को बड़ा अपडेट सामने आया है. लगातार दो महीनों तक जेट फ्यूल में इजाफे के बाद सितंबर के महीने में गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद एयर फेयर में कटौती की संभावनाएं बढ़ गई है. जेट फ्यूल में इजाफे की वजह से एयरलाइन कंपनियों की लागत में इजाफा हो जाता है. जिसकी वजह से उन्हें एयर फेयर में इजाफा करना पड़ता है. जेट फ्यूल में कटौती के बाद कंपनियों में टिकटों की कीमतों में कटौती की छूट मिलती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के चारों महानगरों में जेट फ्यूल या एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम कितने हो गए हैं?
कितना सस्ता हुआ एटीएफ
देश की राजधानी दिल्ली में अगस्त के महीने में एटीएफ प्राइस 97,975.72 रुपए प्रति किलोलीटर से कम होकर 93,480.22 रुपए किलोलीटर हो गया है. इसका मतलब है कीमतों में 4,495.5 रुपए किलोलीटर की गिरावट आ चुकी है.
कोलकाता में अगस्त के महीने में एटीएफ प्राइस 1,00,520.88 रुपए प्रति किलोलीटर से कम होकर 96,298.44 रुपए किलोलीटर हो गया है. इसका मतलब है कीमतों में 4,222.44 रुपए किलोलीटर की गिरावट आ चुकी है.
मुंबई में अगस्त के महीने में एटीएफ प्राइस 91,650.34 रुपए प्रति किलोलीटर से कम होकर 87,432.78 रुपए किलोलीटर हो गया है. इसका मतलब है कीमतों में 4,217.56 रुपए किलोलीटर की गिरावट आ चुकी है.
चेन्नई में अगस्त के महीने में एटीएफ प्राइस 1,01,632.08 रुपए प्रति किलोलीटर से कम होकर 97,064.32 रुपए किलोलीटर हो गया है. इसका मतलब है कीमतों में 4,567.76 रुपए किलोलीटर की गिरावट आ चुकी है.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए कितने हुए दाम
वहीं दूसरी ओर घरेलू एयरलाइन को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल पर कम खर्च करने पड़ेंगे. दिल्ली एयरपोर्ट पर अब ऐसी फ्लाइट्स को 39.68 डॉलर सस्ता जेट फ्यूल मिलेगा. अब दाम अगस्त के मुकाबले घटकर 852.12 डॉलर प्रति किलोलीटा हो गए हैं. वहीं कोलकाता एयरपोर्ट पर जेट फ्यूल की कीमतें 39.65 डॉलर कम होकर 890.85 डॉलर प्रति किलोलीटर पर आ चुकी हैं. मुंबई में दाम 39.72 डॉलर कम हुए हैं और कीमतें 851.34 डॉलर प्रति किलोलीटर देखने को मिल रही हैं. वहीं चेन्नई में दाम 846.99 डॉलर प्रति लीटर हो चुके हैं. यहां पर दाम 39.65 डॉलर प्रति किलोलीटर कम हुए हैं.