सह्याद्रि पर्वतमाला के इस हिल स्टेशन पर मिलेगा प्राकृतिक नजारों का भरपूर लुत्फ

गुजरात के कई पर्यटक स्थल ऐसे हैं जिन्हें मानसून के मौसम में देखने का एक अलग ही आनंद है. इस कड़ी में हम गुजरात के ऐसे ही एक पर्यटक स्थल सापुतारा के बारे में बताने जा रहे हैं. गुजरात-महाराष्ट्र की सीमा पर गुजरात का डांग जिला बसा हुआ है. इसी डांग जिले में गुजरात का एक मात्र हिल स्टेशन है ‘सापुतारा’. सापुतारा सह्याद्रि या कहें कि पश्चिमी घाट के पहाड़ियों पर स्थित है.
सापुतारा का हिल स्टेशन हरे-भरे जंगलों के बीच में बहुत खूबसूरत दिखता है. यहां के लहरदार पहाड़ों की घाटियां, ऊपर से गिरते झरनों की आवाज, घुमावदार ऊपर-नीचे होती सड़कों की बनावट को देखते हुए लगता है बस कि क्या खूबसूरत लैंडस्केप है.
सापुतारा के मशहूर दर्शनीय स्थल
हटगढ़ किला, सापुतारा झील, सनराइज प्वाइंट, सनसेट प्वाइंट, गिरा वाटर फॉल्स, सापुतारा ट्राइबल म्यूजियम, पूर्णा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नागेश्वर महादेव मंदिर, टाउनव्यू पॉइंट, हनी बीज़ सेंटर, स्टेप गार्डन जैसी जगहें पर्यटन के लिए बेहतरीन हैं.
सापुतारा का मानसून महत्व
गुजरात के इस सापुतारा हिल स्टेशन पर हर साल मानसून के मौसम के दौरान मानसून महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस महोत्सव में संस्कृति को नजदीक से देखने और जानने का मौका मिल जाता है. सापुतारा का मानसून महोत्सव हर साल अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह से लेकर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक चलता है. महोत्सव के दौरान यहां के जंगल की हरियाली, दूध की तरह दिखने वाले झरने, ऊपर से गिरते नीचे गिरते झरनों के पानी की आवाज सुनकर मन को अलग ही सुकून मिलता है.
मानसून महोत्सव के दौरान पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कई तरह के आयोजन किए जाते हैं जिनमें नौका दौड़,पहाड़ों की ट्रैकिंग, आदिवासियों का डांस, स्ट्रीट मैजिक शो, पैराग्लाइडिंग, बोटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स , सेगवे राईड शामिल हैं. वहीं छोटे बच्चों के लिए घुड़सवारी, ऊंट सवारी, चट्टानों पर चढ़ने की कला के साथ कई तरह के क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है.
सापुतारा हिल स्टेशन पहुंचने का मार्ग
सड़क मार्ग : सापुतारा हिल स्टेशन महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से सीधे पहुंचा जा सकता है. सापुतारा की मुंबई से दूरी लगभग 250 किमी जो की 6 घंटों में पूरी हो जाती है, पुणे से 300 किमी की दूरी है जो 6 घंटों में पूरी हो जाती है. मध्य प्रदेश के इंदौर से 400 किमी की दूरी पर स्थित जो की लगभग 8 घंटों में पहुंचा जा सकता है. सूरत से लगभग 150 किमी दूर है जिसे 3.30 घंटों में पूरा किया जा सकता है. अहमदाबाद से 400 किमी है जो कि लगभग 7 घंटों में पूरा किया जा सकता है.
रेल मार्ग : सापुतारा हिल स्टेशन पहुंचने के लिए गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के नासिक से पहुंचा जा सकता है. वहीं सापुतारा के सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन वाघई और बिलिमोरा है. वाघई सापुतारा से लगभग 50 किमी दूर है तो वहीं बिविमोरा लगभग 110 किमी की दूरी पर स्थित है. बिलिमोरा का रेलवे स्टेशन सूरत और मुंबई रेल मार्ग पर स्थित है इसलिए इस स्टेशन के लिए ट्रेन सभी बड़े शहरों से मिल जाती है.
हवाई मार्ग : सापुतारा के सबसे नजदीक का एयरपोर्ट सूरत का है जो सापुतारा से लगभग 150 किमी दूरी पर स्थित है. जबकि मुंबई एयरपोर्ट की दूरी लगभग 250 किमी है. दोनों ही एयरपोर्ट देश के सभी बड़े शहरों से सीधे जुड़े हुए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *