सांसद बांसुरी स्वराज की जीत को AAP नेता ने दी चुनौती, दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Delhi HC On Bansuri Swaraj: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सोमनाथ भारती की याचिका पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज से जवाब मांगा है. AAP नेता सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की थी.
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने सोमनाथ भारती की चुनाव याचिका पर बांसुरी स्वराज को नोटिस जारी किया है. AAP नेता ने लोकसभा चुनाव में बांसुरी स्वराज की जीत को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की. वहीं, हाईकोर्ट ने बीजेपी सांसद को 30 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
बांसुरी स्वराज से हार गए थे सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में चुनाव के दौरान बांसुरी स्वराज के खिलाफ कथित भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया है. और इसी आधार पर 2024 के लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से बांसुरी स्वराज के चुनाव को चुनौती दी गई है. सोमनाथ भारती इस साल हुए आम चुनाव में नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे.
इस साल हुए आम चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा सीट पर सोमनाथ भारती को बीजेपी की बांसुरी स्वराज से हार का सामना करना पड़ा था. AAP नेता 9.25 फीसदी वोट शेयर से चुनाव में पीछे रह गए और उन्हें दूसरा स्थान हासिल हुआ. वहीं, बीजेपी नेता को 53.48 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 4,53,185 वोट मिले थे. सोमनाथ भारती को 3,74,815 वोट मिले.
AAP नेता ने बीजेपी पर ये आरोप भी लगाया
आम आदमी पार्टी नेता ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में ये भी आरोप लगाया है कि बीजेपी ने बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार आनंद को बांसुरी स्वराज की मदद के लिए मैदान में खड़ा किया था. उन्होंने तर्क दिया कि नॉमिनेशन से ठीक पहले आनंद AAP से इस्तीफा देते हैं, फिर बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ते है और परिणाम के बाद बीजेपी में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें- IRS राहुल नवीन बने ED के नए डायरेक्टर, 2 साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी
राजकुमार आनंद 2024 आम चुनाव से पहले दिल्ली की AAP सरकार में मंत्री थे. उन्होंने 10 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की पार्टी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद वह बीएसपी में शामिल हुए और पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाया. हालांकि, चुनाव में उनको हार मिली और वह महज 5629 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
आनंद AAP के टिकट पर 2020 में पटेल नगर से विधायक बने थे और दिल्ली सरकार में एससी-एसटी मंत्री थे. उन्होंने पिछले महीने 10 जुलाई को बीजेपी की सदस्या ली. वहीं, सोमनाथ भारती के चुनाव याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बांसुरी स्वराज से जवाब तलब किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *