साउथ के वो 6 सुपरस्टार्स, जिन्होंने फिल्मों से करोड़ों कमाए पर बॉलीवुड में हो गए Super Flop

साउथ और बॉलीवुड. यह दो ऐसी इंडस्ट्रीज हैं, जिनके बीच शुरुआत से ही नंबर-1 बने रहने का मुकाबला चलता रहता है. बीता साल बॉलीवुड के नाम रहा. तो इस साल की शुरुआत से ही साउथ इंडस्ट्री ने धमाल मचाया हुआ है. पर अबतक कई बड़ी फिल्में आईं नहीं है. जहां साउथ और बॉलीवुड को लेकर जनता आपस में लड़ रही हैं. वहीं दूसरी ओर दोनों इंडस्ट्री के कलाकार साथ में मस्त होकर काम कर रहे हैं. तमाम बॉलीवुड स्टार्स साउथ फिल्मों में काम करते दिख रहे हैं. बात इसी साल की करें तो जान्हवी कपूर, कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण, बॉबी देओल और अक्षय कुमार समेत कई सितारे साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं. ठीक उसी तरह कई साउथ एक्टर्स भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रहे हैं.
कई सालों से बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स साथ में काम करते रहे हैं. इस साल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और मेरी ‘क्रिसमस’ में साउथ एक्टर्स की झलक देखने को मिली थी. ऐसे कई साउथ एक्टर्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन अफसोस वो सफलता अपने नाम नहीं कर सके. आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में, जो अपने रीजनल सिनेमा में ब्लॉकबस्टर फिल्में देते हैं पर बॉलीवुड में शुरुआत अच्छी नहीं रही.
1. विजय देवरकोंडा: शुरुआत करते हैं स्पोर्ट्स रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘लाइगर’ से. फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया था. जबकि पिक्चर में विजय देवरकोंडा के अलावा माइक टायसन, अनन्या पांडे, रम्या कृष्णन, रॉनित रॉय समेत कई कलाकार नजर आए थे. वहीं, धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स ने इसे मिलकर प्रोड्यूस किया था. साल 2019 में फिल्म बनाने का ऐलान किया गया था. जबकि, 2021 में इसका टाइटल अनाउंस हुआ. फिल्म में विजय देवरकरोंडा ने एमएमए फाइटर का किरदार निभाया था. 2022 में आई इस फिल्म को 125 करोड़ के बजट से बनाया गया था. पर पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.
2. रामचरण: बात है साल 2013 की. सिनेमाघरों में एक एक्शन क्राइम फिल्म आई. नाम था- जंजीर. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट किया गया. पिक्चर में रामचरण और प्रियंका चोपड़ा काम करते नजर आए थे. इसमें रामचरण ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया, जो था- ACP विजय खन्ना का रोल. ‘जंजीर’ से ही रामचरण ने बॉलीवुड में कदम रखा था. यह 1973 में आई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ का रीमेक थी. बेशक रामचरण को इस फिल्म से काफी उम्मीदें रही हों, पर यह खास कमाल नहीं दिखा सकी. 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
3. नागा चैतन्य: साल 2022 में आई आमिर खान की ‘लाल चिंह चड्ढा’ से नागा चैतन्य ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. पिक्चर में उन्होंने आमिर खान के दोस्त नाइक बलाराजू बोदी का रोल प्ले किया था, जो इंडियन आर्मी में होते हैं. फौजी के किरदार में नागा चैतन्य को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. हालांकि, फिल्म को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया था. दरअसल नाग चैतन्य ने साल 2019 में अपने करियर की शुरुआत की थी, उनकी पहली फिल्म थी- जोश.
4. पृथ्वीराज सुकुमारन: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की इस साल दो बड़ी फिल्में आईं. पहली ‘आदुजीविथम- द गोट लाइफ’ और दूसरी- बड़े मियां छोटे मियां. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म में वो विलेन बने थे. पर यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं थी. उन्होंने रानी मुखर्जी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘अय्या’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसे सचिन कुंडलकर ने डायरेक्ट किया था. साल 2012 में आई इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने सूर्या का किरदार निभाया था. हालांकि, पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी.
इस साल आई उनकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी फ्लॉप हो गई.
5. सूर्या: जल्द ‘कंगुवा’ से वापसी करने वाले हैं. फिल्म में सूर्या का बॉबी देओल से आमना-सामना होगा. यूं तो यह बॉबी देओल की साउथ डेब्यू फिल्म है. पर सूर्या भी काफी पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. साल 2010 में एक फिल्म आई. नाम था- रक्त चरित्र 2 . राम गोपाल वर्मा की इस गैंगस्टर फिल्म से सूर्या ने हिंदी और तेलुगु दोनों ही इंडस्ट्रीज में डेब्यू किया था. फिल्म में सूर्या ने येतुरी सूर्यनारायण रेड्डी का किरदार निभाया था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल मचाने में कामयाब नहीं रह पाई थी.
6. प्रभास: यह एक्शन थ्रिलर फिल्म साल 2019 में आई थी. फिल्म का डायरेक्शन सुजीत ने किया था. वहीं, वामसी कृष्ण रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और भूषण कुमार ने टी-सीरीज़ और यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया था. यह प्रभास की पहली बॉलीवुड पिक्चर कही जाती है. तो वहीं वहीं श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा. फिल्म में प्रभास ने अशोक चक्रवर्ती का किरदार निभाया था. यह पिक्चर तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. लेकिन प्रभास का बॉलीवुड डेब्यू 2019 नहीं बल्कि काफी पहले ही हो चुका है. साल 2014 में आई प्रभु देवा की ‘एक्शन जैक्शन’ में प्रभास ने कैमियो किया था. पंजाबी मस्त गाने में वो दिखे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *