साथ काम करते-करते प्यार में पड़ गए ये टीवी स्टार्स, फिर कर ली शादी
कहते हैं कि प्यार मौका या दस्तूर देखकर नहीं होता है. प्यार एक ऐसा एहसास है जो कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. अक्सर फिल्मी और टीवी सितारे अपना ज्यादा वक्त शूटिंग के सेट पर बिताते हैं. सेट एक ऐसी जगह होती है, जहां रिश्ते पनपते हैं और उन रिश्तों से बनती हैं कहानियां. कई बार उनके बीच दोस्ती का बॉन्ड बनता है तो कई बार स्टार्स एक-दूजे को दिल दे बैठते हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे टीवी सेलेब्स के बारे में जिनको साथ काम करते-करते प्यार हो गया और फिर सितारों ने शादी भी कर ली.
कई टीवी स्टार्स की ऑनस्क्रीन जोड़ियां ऐसी रही हैं जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिला है. इतना ही नहीं शो में साथ काम करने के बाद कई सितारों ने तो शादी भी कर ली है. ऐसे 7 टीवी कपल्स से आपको रू-ब-रू कराते हैं, जिनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन, दोनों तरह की केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती है.
1. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
दिव्यांका-विवेक को टीवी इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कपल कहना गलत नहीं होगा. दोनों को प्यार से फैन्स दिवेक कहते हैं. ‘ये है मोहब्बतें’ शो में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने स्क्रीन शेयर किया था. इसी दौरान दोनों कब प्यार में पड़ गए, ये इन्हें खुद भी पता नहीं चला. इसके बाद दोनों ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा ‘नच बलिए’ के सेट पर किया था. फिर फाइनली 14 जुलाई 2016 में कपल ने शादी कर ली.
2. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
दीपिका और शोएब का प्यार ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर परवान चढ़ा, जब दोनों साथ शूटिंग कर रहे थे. हालांकि, जिस समय दीपिका की मुलाकात शोएब से हुई, वो शादीशुदा थीं, लेकिन उनका डिवोर्स होने वाला था. जब शोएब ने शो क्विट किया तो दोनों को एहसास हुआ कि वो एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं. दोनों एक दूसरे को लेकर कंफर्म तब हुए जब दीपिका का तलाक हो गया. फिर दीपिका और शोएब ने 22 फरवरी 2018 को शादी कर ली. दीपिका बिग बॉस 12 की विनर भी रह चुकी हैं.
3. देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी
गुरमीत और देबिना की पहली बार मुलाकात हुई 2006 में. तब इन्होंने एक टैलेंट शो में हिस्सा लिया था, जिसमें दोनों टॉप 30 कंटेस्टेंट में सेलेक्ट हुए थे. इसके बाद ये दोस्ती आगे बढ़ती गई. दोनों साथ टीवी शो ‘रामायण’ में नजर आए थे और इस शो में राम-सीता का रोल निभाते-निभाते दोनों कब प्यार में पड़ गए, पता ही नहीं चला. इसके बाद गुरमीत ने देबिना को एक रियलिटी टीवी शो ‘पति, पत्नी और वो’ के दौरान रिंग देकर प्रपोज कर दिया, जिसे देबिना ने खुशी-खुशी एक्सेप्ट भी कर लिया. इसके बाद फरवरी 2011 में कपल ने शादी कर ली.
4. रवि दुबे और सरगुन मेहता
रवि और सरगुन पहली बार टीवी शो 12/24 करोल बाग के सेट पर मिले थे. जब दोनों सीरियल में पति पत्नी के रोल में कास्ट किए गए तो दोनों एक दूसरे की ओर अट्रैक्ट हुए और डेट करने लगे. सरगुन मेहता ने 2009 में अपने को-स्टार रवि दुबे को डेट करना शुरू किया था. बाद में ‘नच बलिए’ के सेट पर रवि ने सरगुन को प्रपोज कर दिया और 7 दिसंबर 2013 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
5. सनाया ईरानी और मोहित सहगल
सनाया और मोहित सहगल एक-दूसरे से सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ के सेट पर मिले थे. सीरियल में दोनों रोमांटिक जोड़ी के तौर पर दिखे थे. रील की कहानी धीरे-धीरे दोनों की जिंदगी में उतरने लगी. दोनों एक दूसरे के करीब आए और इन्होंने 7 साल एक दूसरे को डेट किया और तब जाकर कपल ने शादी का फैसला लिया. जनवरी 2016 में गोवा में सनाया और मोहित ने डेस्टिनेशन वेडिंग की.