साथ दिखे विजय नायर-विभव कुमार, सुनीता केजरीवाल ने तस्वीर शेयर कर लिखा ‘सूकून भरा पल’
दिल्ली के कथित शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर और स्वाति मालिवाल केस के आरोपी विभव कुमार एक तस्वीर में साथ नजर आए. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इस तस्वीर को शेयर कर सुकून भरा पल बताया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व कम्युनिकेशन हेड विजय नायर और स्वाति मालिवाल केस में बंद विभव कुमार को अलग-अलग जमानत दी थी. विजय नायर दिल्ली के कथित आबकारी केस में गिरफ्तार होने वाले पहले आरोपियों में थे. वह तकरीबन 23 माह तक जेल में रहे. वहीं विभव कुमार स्वाति मालिवाल से बदसलूकी के मामले में तकरीबन 100 से अधिक दिनों से जेल में थे.
विभव कुमार पर हैं ये आरोप
विभव कुमार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल से अभद्रता का आरोप है. इस मामले में वह 18 मई को गिरफ्तार किए गए थे, तब से वह जेल में ही थे. विभव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. कोर्ट ने यह भी कहा कि जब चोटें साधारण हों तो आप किसी को 100 दिन से अधिक समय तक जेल में नहीं रख सकते.
सुकून भरा दिन pic.twitter.com/Qe7KqL3Rcj
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) September 3, 2024
विजय नायर पर क्या हैं आरोप?
दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि मनीष सिसोदिया के सहयेागी अर्जुन पांडे ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से रुपये लिए थे. इसके बाद विजय नायर ने इस रकम को मामले में आरोपी बनाए गए अफसरों को बांटा था. सीबीआई का यह भी आरोप है कि विजय नायर ने वीडियो कॉल के जरिए ही केजरीवाल और गिरफ्तार आरोपी समीर महेंद्रू में बातचीत कराई थी.
सिसोदिया ने कहा था- भगवान के घर देर है अंधेर नहीं
विभव कुमार को जमानत मिलने पर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं.. उन्होंने लिखा थाकि संविधान निर्माताओं जिन्होंने तनाशाही और राजनीतिक साजिशों की आशंका देखते हुए संविधान की बुनियाद में ही इसे नियंत्रित रखने की चाबी रख दी थी.