सामने आ गया असली चेहरा सौतेली मां रूपाली गांगुली के 50 करोड़ के मानहानि केस पर बोलीं ईशा वर्मा

टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली इन दिनों अपने सीरियल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. रूपाली की सौतेली बेटी के उनपर लगाए गए आरोपों के बाद से रूपाली के रिएक्शन पर हर किसी की नजर है. रूपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने कहा कि रूपाली ने उन्हें उनके पिता से दूर कर दिया है. रूपाली के व्यवहार को लेकर भी ईशा ने तरह-तरह की बातें की जिसके बाद बात काफी आगे बढ़ गई है. ईशा के आरोपों के बाद रूपाली ने उनपर 50 करोड़ का डेफेमेशन यानी मानहानि केस किया है.
इस केस का नोटिस आने के बाद ईशा ने रूपाली के ऊपर लगाए गए आरोपों वाला अपना वीडियो हटा दिया था और साथ ही अपना इंस्टाग्राम भी प्राइवेट कर लिया था और काफी दिनों तक वो सोशल मीडिया से गायब थीं. मगर, अब ईशा ने एक बार फिर से पोस्ट किया है. ईशा वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक लंबी पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने पिता और रूपाली के बारे में बातें लिखीं.
ईशा ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
ईशा ने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले महीने मैंने एक मुश्किल फैसला लिया, जहां मैंने अपनी पर्सनल स्टोरी शेयर की जिसमें बड़े होने और अपने पिता के साथ के कुछ एक्सपीरियंस बताए. सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान मेरी बात पर गया. ये मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ. इसके बाद मुझे सालों की चुप्पी के बाद एक शांति का अहसास हुआ. रूपाली गांगुली का नाम लिए बगैर अपने पिता के बारे में ईशा ने कहा कि एक बच्चे को सच बोलने के लिए सजा नहीं मिलनी चाहिए. बालिग होने के बावजूद मैं अपने पिता की बेटी हूं, लेकिन उनका जो रेस्पॉन्स मेरे बयान को लेकर आया वह क्रूर है. इस तरह से उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं
अपने ऊपर लगे फेक पब्लिसिटी के आरोपों को लेकर ईशा ने कहा कि उनका बॉलीवुड में या इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं है. वो बताती हैं कि मैंने साल 2017 में जरूर एक फोटोशूट कराया, जिस पर मुझे ऐसा कमेंट मिला कि मेरा आत्मविश्वास टूट गया. मुझे बहुत वक्त लगा अपने आत्मविश्वास को वापस पाने में. मैं सभी को कहना चाहती हूं कि आप जैसे हैं वैसा खुद को स्वीकार करो. ईशा ने लिखा कि वो कोई बाहरी नहीं हैं बल्कि उनका परिवार हैं और परिवार के साथ इस तरह का सलूक करना सही बात नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *