‘सिंघम अगेन’ की बड़ी डील, रिलीज से पहले ही 130 करोड़ जेब के अंदर

अजय देवगन की फिल्म Singham Again इसी साल 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का माहौल काफी मजबूत है. कारण है ये ‘सिंघम’ फ्रेंचाइज की फिल्म है. इसमें 8 बड़े स्टार्स काम कर रहे हैं. फिल्म कितनी बड़ी है, इसका नमूना है रिलीज से पहले ही बिके इसके डिजिटल राइट्स. फिल्म ने इसके जरिए ही 130 करोड़ कमा लिए हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ के डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं. रोहित शेट्टी ने इसके लिए एक बड़ी डील क्रैक की है. प्राइम ने उनकी पिक्चर 130 करोड़ में खरीदी है. चूंकि रोहित की कॉप यूनिवर्स की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को प्राइम पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. इस कारण से इसी यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को अपना प्लेटफ़ॉर्म देना प्राइम वीडियो के लिए फायदे का सौदा है.
200 करोड़ बनाम 135 करोड़
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ के साथ रिलीज होने वाली ‘भूल भुलैया’ 3 ने नॉन-थिएट्रिकल राइट्स 135 करोड़ में बिके हैं. इसमें अभी ये पता नहीं है कि फिल्म के म्यूजिक, टीवी और डिजिटल राइट्स का अलग-अलग प्राइज क्या है!
बहरहाल जो भी हो, पर ‘सिंघम अगेन’ इस मामले में ‘भूल भुलैया 3’ से काफी आगे निकल गई है. काहे कि कार्तिक आर्यन की फिल्म के सारे राइट्स 135 करोड़ में बिके हैं, जबकि ‘सिंघम अगेन’ के सिर्फ OTT राइट्स ही 130 करोड़ में. पिंकविला की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म ने नॉन-थिएट्रिकल(म्यूजिक, टीवी और OTT) राइट्स बेंचकर कुल 200 करोड़ की कमाई कर ली है.
15 करोड़ बनाम 50 करोड़
‘भूल भुलैया 3’ का बजट करीब 150 करोड़ है, यानी इसे प्रॉफ़िट में आने के लिए सिर्फ 15 करोड़ और कमाने हैं. ‘सिंघम अगेन’ का बजट करीब 250 करोड़ है, यानी इसे सिर्फ 50 करोड़ और कमाने हैं और ये अपनी लागत वसूल लेगी. दोनों फिल्मों की टक्कर भले ही हो रही है, लेकिन अभी तक दोनों का पलड़ा लगभग बराबर है. बाकी असली कहानी पता चलेगी 1 नवंबर को.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *