‘सिटाडेल’ और ‘द फैमिली मैन’ की कहानियां मिलने वाली हैं? क्या मनोज बाजपेयी करेंगे वरुण धवन की मदद?

साल 2023 में ‘सिटाडेल’ के नाम से एक हॉलीवुड वेब सीरीज आई थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन नजर आए थे. राज और डीके की मशहूर जोड़ी इस सीरीज का हिंदी एडेप्टेशन बना रही है, जिसमें समांथा रुथ प्रभु और वरुण धवन नजर आने वाले हैं. ये सीरीज इसी साल रिलीज होने वाली है. हालांकि, अब ऐसा लगता है कि इसका मनोज बाजपेयी की सीरीज ‘द फैमिली मैन’ से कुछ कनेक्शन हो सकता है.
कनेक्शन की बात हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे बल्कि एक वीडियो सामने आया है, जो इस ओर इशारा करती है. प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि ‘सिटाडेल’ की ट्रेलर रिलीज डेट अनाउंसमेंट वीडियो है. हालांकि, इस वीडियो में वरुण और समांथा नहीं बल्कि मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी नजर आ रहे हैं.
श्रीकांत तिवारी के कैरेक्टर में दिखे मनोज बाजपेयी
वीडियो में दोनों ‘फैमिली मैन’ के श्रीकांत तिवारी और जेके तलपड़े के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों को एक पुरानी फाइल मिलती है, जिसमें हनी-बनी नाम के जासूस की तस्वीर मिलती है. उसके बाद श्रीकांत और तलपड़े को एक मैसेज आता है और उन्हें पता चलता है कि ‘हनी बनी’ दोनों आ रहे हैं.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

prime video IN (@primevideoin) द्वारा साझा की गई पोस्ट

कब आएगा ‘सिटाडेल’ का ट्रेलर
इस वीडियो के आखिर में बताया गया कि 15 अक्टूबर को ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का ट्रेलर सामने आने वाला है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि शायद ऐसा हो सकता है कि दोनों सीरीज का क्रॉसओवर हो. हालांकि, अभी तक ऑफिशियली कुछ कंफर्म नहीं है. वहीं दोनों सीरीज के बीच कोई संबंध होने की संभावना इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि ‘द फैमिली मैन’ को भी राज और डीके ने ही बनाया है, जो ‘सिटाडेल’ के डायरेक्टर हैं.
बहरहाल, ट्रेलर रिलीज होने के लगभग 22 दिनों के बाद ‘सिटाडेल’ स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की रिलीज डेट 7 नवंबर है. बहरहाल, लोगों को ‘फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का भी इंतजार है. साल 2021 में इस सीरीज का दूसरा सीजन आया था. अभी तीसरे सीजन पर काम चल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *