सिद्दीकी, रंजीत के बाद अब मलयालम एक्टर बाबूराज पर जूनियर आर्टिस्ट ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- रोल के बहाने घर बुलाया..
हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक हाई प्रोफाइल लोगों की करतूतें सामने आ रही हैं. साउथ की इस फिल्म इंडस्ट्री से लगातार हैरान करने वाले नाम सामने आ रहे हैं. अब तक सिर्फ एक्ट्रेसेस के साथ गलत व्यवहार की जानकारी सामने आई थी. अब एक जूनियर आर्टिस्ट ने एक पॉपुलर एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मलायल फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर रंजीत और एक्टर-प्रोड्यूसर सिद्दिकी के बाद मलयालम एक्टर-मेकर बाबूराज पर एक जूनियर आर्टिस्ट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया. आर्टिस्ट का आरोप है कि ये घटना अलुवा में बाबूराज के घर पर हुई, जहां उसे एक रोल के बारे में बात करने के बहाने बुलाया गया था. जूनियर आर्टिस्ट के मुताबिक, वो जब अभिनेता के घर पहुंचीं तो वहां सिर्फ बाबूराज और उनके असिस्टेंट मौजूद थे, जबकि बाबूराज ने उनसे कहा था कि उनके घर पर फिल्म डायरेक्टर, स्टोरी राइटर और प्रोडक्शन कंट्रोलर भी मौजूद रहेंगे.
बाबूराज पर लगाया रेप का आरोप
मीटू मूवमेंट के जरिए मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की इस जूनियर कलाकार ने अवॉर्ड विनर एक्टर और डायरेक्टर बाबूराज पर बलात्कार का आरोप लगाया है, जिससे मॉलीवुड के कई बड़े लोगों के खिलाफ यौन शोषण की शिकायतों की बाढ़ आ गई है, जिनमें से कई के घिनौने मामले हेमा कमेटी की रिपोर्ट में सामने आए थे.
नाम का खुलासा न करते हुए एनडीटीवी से बातचीत में महिला ने कहा कि उसे केरल के एर्नाकुलम जिले के अलुवा में बाबूराज के घर पर बाकी डायरेक्टरों के साथ एक फिल्म के रोल पर चर्चा के बहाने फुसलाकर बुलाया गया था. उसने कहा कि 58 साल के बाबूराज ने उससे आपत्तिजनक शब्दों में बात की और यौन उत्पीड़न किया.
रोल डिस्क्स करने के लिए बुलाया घर
महिला ने कहा, “उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि स्क्रीनराइटर्स और डायरेक्टर मेरे रोल पर डिस्कशन करने आ रहे हैं. मैंने उनपर विश्वास किया और चली गई. वहां उन्होंने मुझे आराम करने के लिए कमरा दिखाया और कुछ समय बाद मुझे खाने पर बुलाया. मैंने दरवाजा बंद कर लिया था. जब मैंने दरवाजा खोला तो वो अंदर घुस आए. फिर उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया और मेरा बलात्कार किया.”
मलयालम मूवी एक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बाबूराज ने इन आरोपों से इनकार किया है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि वो अपने आरोप लगाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि ये आरोप उन्हें एक्टर-प्रोड्यूसर सिद्दीकी की जगह लेने से रोकने का एक तरीका है. आपको बता दें कि एक्टर-प्रोड्यूसर सिद्दीकी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने पर महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था.
एक साल तक नहीं दर्ज कराई एफआईआर
जूनियर आर्टिस्ट ने बताया कि उसने इस बारे में तुरंत शिकायत दर्ज नहीं कराई बल्कि एक साल बाद एर्नाकुलम जिले के एक बड़े पुलिस अधिकारी शशिधरन से संपर्क किया. उन्होंने महिला को एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी थी.
“मुझे न्याय की उम्मीद है”
उन्होंने कहा, “मैं FIR तब दर्ज करा सकती थी जब मैं अपने पति के साथ विदेश में थीं, लेकिन उनका इरादा SIT में शिकायत दर्ज कराने का था. एक DIG-रैंक पुलिस अधिकारी ने मुझे फोन किया. वो SIT से थे. मैंने उनसे कहा कि मैं वापस आने पर FIR दर्ज कराऊंगी. मुझे न्याय की उम्मीद है, क्योंकि मुझे लगता है कि SIT ईमानदारी से काम करेगी.”
महिला ने ये भी बताया कि वो केरल की बड़ी फिल्म हस्तियों से यौन उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का सामना करने वाली अकेली महिला नहीं है और उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से इसके साथ ही बाकी फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए एक सेफ प्लेस बनाने की गुजारिश की है. महिला ने कहा, “सरकार को यौन शोषण और उत्पीड़न के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और इस उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं को सपोर्ट करने की जरूरत है.”