सिद्धू का पोस्टर, किसानों के लिए कांग्रेस का प्लान… लुधियाना रैली में राहुल गांधी ने दिखाए तेवर
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में राजनीतिक पार्टियां जमकर पसीना बहा रही हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के लुधियाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राहुल की रैली के लिए बनाए गए मंच पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर दिखाई दी है, जहां से कांग्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं, सिद्धू के पिता बलकौर सिंह भी मंच पर दिखाई दिए. दरअसल, आज सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि है.
राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला. कांग्रेस नेता ने कहा कि ये संविधान को बचाने का चुनाव है. BJP के नेताओं ने खुलकर कहा है कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान को बदल देंगे. ये संविधान देश के करोड़ों लोगों की आवाज है, जिससे उन्हें सारे अधिकार मिले हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी और BJP के लोग इसे मिटा देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- नवीन बाबू की तबीयत अचानक क्यों बिगड़ी, कोई साजिश है क्या? ओडिशा में बोले PM मोदी
’22 अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए’
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सिर्फ लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है और फिर पोर्ट, एयरपोर्ट, सोलर पावर, डिफेंस इंडस्ट्री जैसी देश की सारी संपत्ति अडानी जैसे बड़े अरबपतियों को सौंप दी. अब सवाल उठता है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार क्या करने जा रही है? मैं अपने हर भाषण में कहता हूं कि उन्होंने 22 लोगों को लाखों करोड़ रुपए दिए हैं. 22 अरबपतियों के नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि यूपीए सरकार के दौरान हमने एक बार किसानों का कर्जा माफ किया था, जिसमें 70 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए थे. अगर वही कर्ज माफी 24 साल के लिए, हर साल करेंगे तो उतना पैसा नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों को दिया है. किसानों ने कानूनी एमएसपी मांगी, लेकिन नरेंद्र मोदी का कहना है कि कानूनी एमएसपी नहीं दूंगा. किसानों को अपने फसलों का सही दाम नहीं मिलता है.
किसानों के लिए कांग्रेस करेगी ये तीन काम
राहुल गांधी ने कहा कि हम किसानों के लिए तीन काम करने जा रहे हैं. जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी वैसे ही हम पंजाब और हिंदुस्तान के किसानों का कर्जा माफ करेंगे. ये कर्जा एक बार माफ नहीं किया जाएगा बल्कि सरकार में एक आयोग बनाएंगे उसका नाम किसान कर्ज माफी आयोग नाम होगा. जब भी किसानों को कर्ज माफी जरूरत होगी तब हम कर्जा माफ करेंगे. दूसरा काम, किसानों को गारंटी से कानूनी एमएसपी देने का काम करेंगे. तीसरा काम, किसान की फसलों के बर्बादी पर बीमा कंपनियों से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाएंगे.