सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बरसी, पिता बलकौर सिंह ने कहा – बाहर के लोग यहां न आएं…
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बरसी के मौके पर पिता बलकौर सिंह ने एक साधारण समारोह रखा है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 29 मई को 2 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर पंजाबी सिंगर के घर पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है. इसी के साथ ही सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लोगों से खास अपील भी की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि वह उनके घर पर न आए. उन्होंने दूसरी बरसी पर सिर्फ परिवार के लोगों को ही आने को कहा है.
बीती शाम पिता बलकौर सिंह ने सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बरसी के मौके पर कहा – ”कल बहुत सादा कार्यक्रम होगा क्योंकि चुनाव हैं और गर्मी बहुत ज़्यादा है. हमने बाहर के लोगों से कहा है कि वे यहां न आएं, केवल गांव और परिवार के लोग आ रहे हैं.” इतना ही नहीं पंजाबी सिंगर के परिवार का कहना है कि, जब तक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक हमारी न्याय की लड़ाई जारी रहेगी. सिद्धू की हत्या एक बड़ी साजिश का हिस्सा है.
#WATCH | Sidhu Moosewala’s father, Balkaur Singh says, “There will be a very simple program tomorrow because there are elections and temperatures are very high. We have told people outside to not come here, only the people of the village and family are coming. Public has been pic.twitter.com/0I6KLXHJvn
— ANI (@ANI) May 28, 2024
चुनावी माहौल को देखते हुए इस साल सिंगर के परिवार ने शांति से सिद्धू मूसेवाला को याद करने का फैसला किया है. पिछले साल सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी के मौके पर अनाज मंडी में एक बड़ी सभा रखी गई थी. इतना ही नहीं एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गांव में प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, गायक की बरसी की पूर्व संध्या पर मनसा के मूसा में सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति, तस्वीरें और उटी-शर्ट और कॉफी मग पर उनकी फोटो देखने को मिली.
#WATCH | Punjab: Statues, busts, photographs of Sidhu Moosewala and t-shirts & coffee mugs with his face printed on them seen in Moosa, Mansa on the eve of the singer’s death anniversary. pic.twitter.com/XZRpxfzdbA
— ANI (@ANI) May 28, 2024
29 मई 2022 को छह हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिंगर की हत्या ने पूरे पंजाब को हिलाकर रख दिया था. इस मामले के अहम आरोपी गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता लगातार अपने बेटे की हत्या के मामले में इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं.