सिर्फ एक दिन पुरानी Tata Nexon Facelift का हुआ एक्सीडेंट, सेफ्टी की वजह से सभी पैसेंजर बचे

Tata Nexon Facelift Accident: जरा सोचिए कोई नई-नई कार खरीदकर आए और अगले ही दिन उसका एक्सीडेंट हो जाए. ऐसी स्थिति में खरीदार का तो सिर ही घूम जाएगा. लेकिन हाल में ऐसी ही घटना सामने आई है. एक शख्स ने टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट खरीदी थी, किस्मत इतनी खराब कि उसकी कार का टू-लेन हाईवे में ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया. इससे नेक्सॉन का पिछला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया. हालांकि कार और ट्रैक्टर में बैठे सभी पैसेंजर सुरक्षित थे.

इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट टू-लेन हाईवे पर चल रही थी और ट्रैक्टर ने इसे ठोकर मार दी. ये भी देखा जा सकता है कि इस कार के फ्रंट में माला लटकी हुई है और एकदम नई नवेली है. वहीं ट्रैक्टर में एक नहीं दो ट्रॉली लगी हुई थीं.
ट्रैक्टर में लगी थीं दो ट्रॉली
ऐसा लग रहा है कि ट्रैक्टर ने स्पीड की वजह से कंट्रोल खो दिया और नेक्सॉन से जा टकराया. ट्रैक्टर की ठोकर से कार रोड के किनारे आ गई और ट्रैक्टर की दूसरी ट्रॉली ने इसके पिछले हिस्से को डैमेज कर दिया. इसके टेलगेट और आसपास के स्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि कार का फ्रंट और बाए साइड वाला हिस्सा बचा हुआ था. वीडियो के मुताबिक इस कार को एक्सीडेंट से महज एक दिन पहले ही खरीदा गया था.
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग की सेफ्टी
बता दें टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के बेस मॉडल में भी 6 एयरबैग मिलते हैं. इसके पुराने मॉडल को Global NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. कार में हिल असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमत
नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमत 8 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये के बीच है. ये कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Mahindra XUV300, रेनो काइगर, किआ सॉनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और निसान मैग्नाईट जैसी कारों से है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *