सिर्फ 15 रुपये में भी पाकिस्तान टीम को नहीं देखना चाहते फैंस? अब बिना दर्शकों के होगा कराची टेस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट में हर दिन एक नया ड्रामा लेकर आता है. कभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने बदलावों के कारण सुर्खियों में रहता है तो कभी कप्तानी में बदलाव या खिलाड़ियों के सेलेक्शन को लेकर पाकिस्तानी टीम में बवाल मचा रहता है. अब पिछले कुछ दिनों से पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के गोल्ड मेडल के कारण पाकिस्तानी क्रिकेट चर्चा से बाहर था लेकिन अब एक बार फिर हलचल होने लगी है. इस बार ये हलचल है आने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर जिसमें पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होना है. इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को लेकर पीसीबी ने ऐसी पलटी मारी है कि अब पाकिस्तानी टीम को दर्शकों के बिना ही ये मुकाबला खेलना पड़ेगा.
15 रुपये का टिकट, अब पलटा फैसला
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होगी. सीरीज का पहला मैच 21 से 25 अगस्त तक रावलपिंडी में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीम कराची का रुख करेंगी, जहां 30 अगस्त से दूसरा टेस्ट होगा. कराची में इससे पहले हुए टेस्ट मैच और पाकिस्तान सुपर लीग के कई मुकाबलों में दर्शकों की भीड़ नहीं दिखी थी और स्टेडियम ज्यादातर खाली ही दिखा था, जिसके कारण पीसीबी की बहुत फजीहत हुई थी. इसी फजीहत से बचने के लिए बोर्ड ने इस बार सिर्फ 50 पाकिस्तानी रुपये यानी भारतीय करेंसी में 15 रुपये से टिकट की शुरुआत की थी लेकिन अब बोर्ड ने इस फैसले को भी बदल दिया है.
पीसीबी ने स्टेडियम के खाली रहने के डर से टिकट की कीमत इतनी कम की थी लेकिन अब उसने खुद ही ऐलान कर दिया है कि ये मुकाबला दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा. अब इसकी वजह भी बेहद खास है, जो पीसीबी के पहले वाले ऐलान पर सवाल उठाती है. असल में पीसीबी ने इस मैच को ‘क्लोज्ड डोर’ यानी दर्शकों के बिना आयोजित करने का फैसला लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस नेशनल स्टेडियम में फिलहाल निर्माण और नवीनीकरण का काम चल रहा है. ये काम अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया जा रहा है. ऐसे में दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड ने इसे खाली स्टेडियम में आयोजित करने का फैसला लिया है.
क्या PCB को नहीं मिल रहे दर्शक?
अब सवाल ये है कि स्टेडियम में काम तो पहले ही चल रहा था तो पीसीबी ने शुरुआत में दर्शकों को इजाजत देने का फैसला क्यों लिया? क्या उसे पहले ये समझ नहीं आया कि स्टेडियम में निर्माण कार्य दर्शकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है? या फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि इतना सस्ता टिकट रखने के बावजूद भी ज्यादा दर्शकों की रुचि नहीं दिखी है? खैर, पीसीबी ने फिलहाल टिकट की बिक्री रद्द कर दी है और कहा है कि जिन भी दर्शकों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा भुगतान किया जाएगा. वैसे भी इस मैदान पर हाल के वक्त में दर्शकों की मौजूदगी नाममात्र ही रही है, ऐसे में ये टेस्ट भी इसी तरह से खेला जाएगा तो शायद ही फर्क दिखेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *