सिर्फ 6 घंटे में चांदी चढ़ी 1400 रुपए, सोने में रिकॉर्ड तेजी

सोने को हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता है और अब चांदी के दाम भी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को स्थानीय सर्राफा बाजार के 6 घंटे के कारोबार में ही चांदी का भाव 1400 रुपए तक चढ़ गया. जबकि सोने के दाम में भी रिकॉर्ड ग्रोथ देखने को मिली.
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 680 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. ये 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी के भाव में 1400 रुपए की ग्रोथ रही और ये 93,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को सोने का भाव 72,820 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत 91,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी.
क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम में लगातार मजबूती देखी जा रही है. इसकी पीछे की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आना है. वहीं चांदी की कीमत बढ़ने की वजह उसकी इंडस्ट्रियल डिमांड का बढ़ना भी है. सेमीकंडक्टर से लेकर सोलर पैनल तक, इलेक्ट्रॉनिक सामान में सोने-चांदी का इस्तेमाल होता है.
इस बारे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि विदेशी बाजार में तेजी के संकेत के बीच दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 680 रुपए और चांदी में 1400 रुपए की तेजी देखी गई है.
सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिका के बांड मार्केट के यील्ड में गिरावट देखी गई है. जबकि अमेरिका की इकोनॉमी से जुड़े मैक्रो इकोनॉमिक डेटा में मिक्स्ड ट्रेंड्स देखने को मिले हैं. यूरोपीय सेंट्रल बैंक की मौद्रिक नीति के आंकड़े आने का असर अगले कुछ दिन सोने-चांदी के रेट पर देखने को मिल सकता है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने चांदी का भाव
सोने-चांदी के इंटरनेशनल मार्केट कॉमेक्स पर सोने का भाव 2,360 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 28 डॉलर मजबूत है. वहीं चांदी का भाव भी 30.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा. जबकि पिछले ट्रेडिंग डे पर चांदी का भाव 29.75 डॉलर प्रति औंस था.
भारत के प्रमुख कमोडिटी मार्केट एमसीएक्स पर सोने की कीमत में 662 रुपए की तेजी देखी गई है. ये 73,180 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 3,127 रुपए बढ़कर 93,571 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *