सिर्फ 8 गेंदों में खत्म हुआ यूपी टी20 का पूरा मैच, 15 रन बने और 2 विकेट गिरे, ऐसे फाइनल में पहुंची कानपुर सुपरस्टार्स

यूपी टी20 लीग का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला गुरुवार 12 सितंबर को लखनऊ फाल्कंस और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला गया. ये मैच सिर्फ 8 गेंदों में खत्म हो गया, जिसमें कुल 15 रन बने और 2 विकेट गिरे. आपको यह जानकर हैरानी हुई होगी कि 20-20 ओवर का मैच 8 गेंदों में कैसे खत्म हो गया. दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका. बारिश की वजह से बार-बार पिच को कवर से ढकना पड़ा रहा था. इसके बाद देर रात मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से हुआ. लखनऊ की टीम 5 गेंद में सिर्फ 7 रन बना सकी और 2 विकेट गंवा दिए, जिसे कानपुर की टीम ने 3 गेंद में बिना नुकसान के चेज कर दिया.
सुपर ओवर में क्या हुआ?
कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान समीर रिजवी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजी की कमन मोहसिन खान को दी. वहीं प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली लखनऊ फाल्कंस की ओर से कृतज्ञ कुमार सिंह और समर्थ सिंह ओपनिंग के लिए आए. पहली गेंद पर 1 रन बना लेकिन दूसरी ही गेंद पर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले मोहसिन ने समर्थ सिंह आउट कर दिया. इसके बाद कप्तान प्रियम गर्ग क्रीज पर आए. उन्होंने 1 चौका लगाया और एक डबल की मदद से 6 रन बनाए. ओवर की पांचवीं गेंद पर वो भी शॉर्ट गेंद पर कैच थमा बैठे. इस तरह कानपुर को दूसरे क्वालिफायर में कुल 1 ओवर में 8 रन का लक्ष्य मिला. बता दें नियम के अनुसार सुपर ओवर में 10 की बजाय 2 विकेट तक खेलने की अनुमति होती है.

View this post on Instagram

A post shared by UP T20 League (@t20uttarpradesh)

लखनऊ की ओर से गेंद भुवनेश्वर कुमार को दी गई, जबकि कानपुर के कप्तान समीर रिजवी ने खुद चेज करने की जिम्मेदारी उठाई. ओवर की पहली दो गेंद पर 2 रन आए, वहीं तीसरी गेंद पर रिजवी ने भुवनेश्वर की गेंद पर छक्का जड़कर मैच को अपने नाम कर लिया. इस तरह पूरे मुकाबले का नतीजा केवल 8 गेंद पर निकल आया. मोहसिन खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मेरठ और कानुपर के बीच फाइनल
कानुपर के पहले रिंकू सिंह की टीम मेरठ ने भी पहले क्वालिफायर में लखनऊ को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. दोनों क्वालिफायर के बाद अब यूपी टी20 लीग के फाइनलिस्ट मिल गए हैं. अब 14 सितंबर को मेरठ और कानुपर के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जिसे दर्शक जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *