सिर पर बाल नहीं…कौन लड़की करेगी मुझसे शादी? गंजेपन से परेशान युवा हो रहे डिप्रेशन के शिकार
साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म ‘बाला’ शायद आपने भी देखी होगी. इस फिल्म में आयुष्मान ने बालमुकुंद शुक्ला का किरदार निभाया था और पूरी कहानी इसी किरदार के इर्द -गिर्द घूमती है. कानपुर में रहने वाला यह नौजवान गंजेपन से पीड़ित है, ये फिल्म गंजेपन की वजह से उसके डगमगाते आत्मविश्वास और सामाजिक दबाव की कमी के बारे में है. सिर पर बाल न होने की वजह से उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वो विग लगाता है, जैसे-तैसे शादी होती है मगर फिर जब बीवी को उसके गंजे होने का पता चलता है तो उसे छोड़कर चली जाती है. ये महज़ एक फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि आजकल कम उम्र में गंजेपन के शिकार कई युवाओं की हकीकत है, जिसकी वजह से वो कई तरह की परेशानियों का सामना करते हैं.