सीनियर सिटीजन के लिए बने हैं ये मोबाइल, केवल 4 बटन से चलता है ये फोन

परिवार के बड़े बच्चों के हाथों में स्मार्टफोन देने से कतराते हैं. लेकिन उन्हें बच्चों और बुजुर्गों के बारे में हमेशा चिंता बनी रहती है कि वे कहां होंगे, क्या कर रहे होंगे. गुरुग्राम बेस्ड सीनियर वर्ल्ड कंपनी ने इसी समस्या को दूर करने के लिए सेफ्टी वाले खास फोन बनाए हैं. इ
स फोन को देश की पहली चाइल्ड सेफ्टी डिवाइस के नाम से जाना जाता है. इस फोन का नाम इजी फोनस्टार है. जानते हैं इन फोन में क्या-क्या फीचर्स हैं और ये कैसे काम करते हैं.
20 नंबरों को ही कॉल लग सकता है इससे
दरअसल इजीफोन स्टार एक फीचर फोन है. लेकिन ये आम फोन से बहुत ही अलग है. इसमें कीपैड के स्थान पर इस फोन में चार बड़े बटन हैं. ताकि बुजुर्गों को फोन लगाने में दिक्कत न हो. इन्हें दबाकर कॉल लगाया जा सकता है. इन बटन पर चार परिजनों की तस्वीर लगाई जा सकती है. इस फोन से सेट 20 नंबरों को ही कॉल लग सकता है. साथ ही कॉल रिसीव करने के लिए भी 20 नंबर की लिमिट सेट की जा सकती है. इससे फ्रॉड कॉल की संभावना खत्म हो जाती है. फोन में जीपीएस ट्रैकिंग की भी सुविधा है.
ऐप से फोन पर रख सकते हैं नजर
यूजर कॉल नहीं रिसीव कर रहा हो ऐसी स्थिति में एप के माध्यम से परिजन कॉल रिसीव करवाकर उनके आसपास क्या घट रहा है ये जानकारी ले सकते हैं. फोन के पीछे रेड एसओएस बटन भी लगा है. इसे दबाकर 5 परिजनों को इमरजेंसी मैसेज व कॉल पहुंच जाता है. इस मैसेज में हेल्प मैसेज, लोकेशन डीटेल, मेडिकल इंफॉर्मेशन रहती है. साथ ही परिजनों को बारी-बारी से तब तक कॉल लगता है, जब तक कोई कॉल रिसीव नहीं कर लें. इसे एप से ऑपरेट कर सकते हैं.
10 दिन चार्ज करने की नहीं जरूरत
कंपनी के अनुसार इस फीचर फोन को रोज-रोज चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती. एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे लगातार 10 दिनों तक बिना रोकटोक के इस्तेमाल कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *