सुनहरी बाग रोड… बंगला नंबर-5, राहुल गांधी की सहमति के बाद यही होगा उनका नया पता

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का नया पता दिल्ली में सुनहरी बाग रोड पर बंगला नंबर-5 होगा. नेता विपक्ष का बंगला अलॉट करने के लिए लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने अपना प्रस्ताव रखा है. कमेटी ने सुनहरी बाग रोड पर बंगला नंबर-5 राहुल को ऑफर किया है. अब राहुल गांधी की सहमति का इंतजार है.
इससे पहले बतौर सांसद (वायनाड लोकसभा क्षेत्र) राहुल गांधी लुटियंस जोन के 12 तुगलक लेन पर बंगले में रहते थे. हालांकि, पिछले साल सदस्यता जाने के बाद उनका बंगला भी छिन गया था. हालांकि, जब उनकी सदस्यता बहाल हुई थी, तब लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने उसी बंगले को फिर से अलॉट करने का ऑफर किया था, जिसमें राहुल ने अपनी जिंदगी के 19 साल बिताए थे. मगर, उन्होंने बंगला नहीं लिया था.
22 अप्रैल को राहुल ने खाली कर दिया था बंगला
राहुल गांधी ने कहा था कि पूरे देश ही उनका घर है. फिलहाल, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 10 जनपथ पर मां सोनिया गांधी के साथ रहते हैं. पिछले साल मानहानी के एक मामले में राहुल को गुजरात की सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई थी.
सदस्यता जाने के बाद राहुल ने 22 अप्रैल, 2023 को बंगला खाली कर दिया था. बंगले की चाबियां लौटाते हुए राहुल ने कहा था कि वो सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं. मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है. इसको लेकर देश में जमकर सियासत भी हुई थी.
क्या था मामला
मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में गुजरात की एक अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया था. इसके बाद मार्च में उनकी संसद सदस्यता चली गई थी. हालांकि, बाद में इस मामले में उनको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई थी. 4 अगस्त को कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी थी. मगर, उन्होंने नया बंगला नहीं लिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *