सुनाता केजरीवाल से मिले झारखंड के CM हेमंत सोरेन, परिवार को लेकर समर्थन जताया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन पहली बार सुनीता केजरीवाल से मिले हैं. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भी मौजूद रहीं. दोनों नेताओं की मुलाकात पर संजय सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल के परिवार को लेकर समर्थन जताया.
उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीने हेमंत सोरेन ने जेल में बिताए इसकी वजह थी प्रधानमंत्री और बीजेपी की दुर्भावना की राजनीति. जो कुछ भी आम आदमी पार्टी के साथ हो रहा उसकी उन्होंने निंदा की और हमारा साथ देने का भरोसा दिया. प्रधानमंत्री और बीजेपी की बदले की राजनीति विपक्ष को जेल में डालकर प्रचार से रोकने की जिस राजनीति का शिकार हेमंत सोरेन हुए थे अरविंद केजरीवाल भी उसी का शिकार है.
संजय सिंह बोले- केजरीवाल को बिना सबूत के जेल में रखा गया
आप सांसद ने आगे कहा कि बिना किसी सबूत के आधार पर मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में रखा गया है. ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी तो अब सीबीआई का मामला बना कर जेल में रखा गया है. हेमंत सोरेन और सुनीता केजरीवाल के बीच बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली.
जमीन घोटाला के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी जेल जाना पड़ा था. हालांकि, गिरफ्तारी से पहले ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. करीब पांच महीने तक जेल में रहने के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. जमानत पर बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट से जमानत, फिर बाहर नहीं आए केजरीवाल
दूसरी ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले में ईडी ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन वह जेल में ही रहेंगे क्योंकि सीबीआई ने संबंधित मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है. केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में 26 जून को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था.
सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है. मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है, जिसे अब रद्द कर दिया गया है.