सुनीता विलियम्स के बिना ही धरती पर लौटा स्टारलाइनर, जानिए कहां और कैसे हुई लैंडिंग ?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को स्पेस स्टेशन पर ले जाने वाला स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट धरती पर लौट चुका है. थोड़ी देर पहले इस स्पेसक्राफ्ट की न्यू मेक्सिकों के व्हाइट सैंड स्पेस हार्बर में लैंडिंग हुई. हालांकि यह यान खाली लौटा है, यानी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को स्पेस स्टेशन पर ही छोड़कर यह यान धरती पर लौटा है.
5 जून को जब स्टारलाइनर दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा था, तब तकनीकी खामी के चलते इसकी तय समय पर वापसी नहीं हो पाई थी. नासा ने स्टारलाइनर को बनाने वाली कंपनी बोइंग के साथ मिलकर फैसला किया कि वह स्टारलाइनर से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस नहीं लाएंगे.

Touchdown, #Starliner! The uncrewed spacecraft landed at New Mexico’s White Sands Space Harbor at 12:01 am ET (0401 UTC) on Saturday, Sept. 7. pic.twitter.com/Q5lITEzATn
— NASA (@NASA) September 7, 2024

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *