सुनीता विलियम्स को स्पेस में ले जाने वाले स्पेसक्राफ्ट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या है
भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर अंतरिक्ष ले जाने वाला बोइंग का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट अब दोनों यात्रियों को लिए बगैर ही अगले महीने वापस आने वाला है. नासा ने इसकी वापसी का ऐलान कर दिया है. लेकिन अब यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से 6 सितंबर को अकेले ही घर लौटने को तैयार है. यह स्पेसक्रॉफ्ट अंतरिक्ष में 12 हफ्ते से है.
दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर लेकर जाने वाला यह स्पेसक्राफ्ट शाम 6 बजे ईटी के करीब ऑर्बिटिंग लैब्रेटरी से अलग हो जाएगा, और न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर में आधी रात के आसपास उतरने से पहले करीब करीब छह घंटे ऊपर बिताएगा.
5 जून को सुनीता को लेकर गया था यान
करीब 3 महीने पहले 5 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट पर सवार अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स, फिलहाल ऑर्बिटिंग लैब्रेटरी यानी परिक्रमा प्रयोगशाला में ही रुके रहेंगे.
पिछले हफ्ते 24 अगस्त को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने ऐलान किया था कि विशेषज्ञ गैस रिसाव और स्टारलाइनर कैप्सूल की प्रोपल्सन सिस्टम के साथ हो रही दिक्कतों से चिंतित थे, इस वजह से स्पेस एजेंसी ने यह तय किया कि स्पेसक्राफ्ट चालक दल के सदस्यों के साथ अपने मिशन को पूरा करने के लिए पर्याप्त सुरक्षित नहीं है.
अब अकेले ही वापस लौटेगा
नासा की ओर से कल गुरुवार को पोस्ट किए गए अपडेट के अनुसार, “बिना चालक दल के ही स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट ह्यूस्टन में स्टारलाइनर मिशन कंट्रोल और फ्लोरिडा में बोइंग मिशन कंट्रोल सेंटर में फ्लाइट कंट्रोलर्स के साथ पूरी तरह से अकेले वापसी करेगा.”
स्टारलाइनर एयरक्राफ्ट अपनी वापसी की यात्रा के दौरान किस तरह का प्रदर्शन करता है, यह समग्र बोइंग कार्यक्रम के भविष्य के लिए बेहद अहम हो सकता है. यदि स्पेसक्राफ्ट में किसी तरह का हादसा हो जाता है या नासा की ओर से स्पेसक्राफ्ट को मानव अंतरिक्ष उड़ान के लिए प्रमाणित नहीं करने का फैसला लिया जाता है तो यह बोइंग की पहले से ही खराब हुई प्रतिष्ठा को एक और झटका होगा.
इस टेस्टिंग उड़ान को दोहराने और स्टारलाइनर पर रीडिजाइन करने से कंपनी को लाखों डॉलर का नुकसान हो सकता है. यह स्टारलाइनर प्रोग्राम पर कंपनी द्वारा पहले ही दर्ज किए गए करीब 1.5 बिलियन डॉलर के घाटे के अलावा होगा.
दोनों यात्रियों को अभी लाना जोखिमभरा
नासा के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर केन बोवसॉक्स ने पिछले हफ्ते कहा था, “हम सभी वास्तव में चालक दल के साथ (बोइंग स्टारलाइनर) टेस्टिंग उड़ान को पूरा करना चाहते थे, और मुझे लगता है कि सर्वसम्मति से हम ऐसा न कर पाने से बहुत निराश हैं.”
इससे पहले पिछले हफ्ते नासा ने फैसला लिया था कि बोइंग के नए कैप्सूल से सुनीता विलियम्स समेत 2 अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर सुरक्षित लाना बेहद जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए उन्हें अगले साल स्पेसएक्स यान के जरिए वापस लाया जाएगा. टेस्टिंग उड़ान के तहत एक हफ्ते के लिए अंतरिक्ष में गए दोनों यात्रियों को अब वहां 8 महीने से अधिक समय रुकना पड़ेगा.
दोनों यात्री जून की शुरुआत से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं. नासा की ओर से भेजे गए नए कैप्सूल में थ्रस्टर के काम नहीं करने और हीलियम गैस रिसाव की वजह से अंतरिक्ष स्टेशन तक उनकी यात्रा में बाधा शुरू हो गई, जिसके बाद उन्हें वापस सुरक्षित लाने में मुश्किल आ रही है.