सुनील मित्तल कराएंगे FD से 9% से ज्यादा कमाई, शुरू किया नया बिजनेस

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल ने सोमवार को अपनी डिजिटल यूनिट एयरटेल फाइनेंस के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की. कंपनी ने इसके लिए देश के प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) और स्मॉल बैंक फाइनेंस के साथ साझेदारी की है. भारती एयरटेल ने बयान कहा कि यह फिक्स्ड डिपॉजिट मार्केटप्लेस है, जहां मियादी जमा ली जा सकेगी और उसे भुनाया जा सकेगा. एयरटेल फाइनेंस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक सुनिश्चित रिटर्न और निश्चित आय निवेश विकल्प उपलब्ध होगा. इसे एयरटेल की थैंक्स ऐप रूपरेखा के तहत लाया गया है.
9 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
एयरटेल के अनुसार भारती एयरटेल ने आज अपनी डिजिटल यूनिट, एयरटेल फाइनेंस के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट मार्केटप्लेस शुरू करने की घोषणा की. इस पर 9.1 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिलेगा. खास बात तो ये है कि देश के कई बड़े बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी तक का भी रिटर्न नहीं दे रहे हैं. देश के कुछ बड़े बैंकों की सांसे 7 फीसदी तक का रिटर्न देने की वजह से फूली जा रही है. एयरटेल का ये प्रयास फिक्स्ड डिपॉजिट डिपॉजिट मार्केट को पूरी तरह से बदल सकता है.
इन बैंकों को बनाया पाटर्नर
एयरटेल फाइनेंस ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस सहित कई लघु वित्त बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी के माध्यम से सावधि जमा सेवा की पेशकश की है. इससे ग्राहकों को उच्च ब्याज दर पर निश्चित रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलेगी. एयरटेल फाइनेंस के मुख्य कारोबार अधिकारी अंशुल खेतरपाल ने कहा कि हमने इसके लिए अच्छे बैंकों के साथ साझेदारी की है. इसमें ग्राहकों को पूरी तरह से पारदर्शी और निर्बाध डिजिटल सेवा मिलेगी.
मिनिमम 1000 रुपए की एफडी
एयरटेल थैंक्स ऐप मंच पर, ग्राहक 1,000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ नया बैंक खाता खोले बिना सीधे सावधि जमा की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. बयान के अनुसार, एयरटेल फाइनेंस सात दिन के बाद किसी भी समय निकासी के साथ सावधि जमा विकल्प भी प्रदान कर रही है. इससे उसे उम्मीद है कि लॉक-इन और नकदी को लेकर ग्राहकों की सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *