सुपारी के बदले गोबर… महाराष्ट्र में क्यों आमने-सामने उद्धव और राज ठाकरे, समर्थक ऐसे ले रहे बदला

महाराष्ट्र की दो पार्टी उद्धव गुट की शिव सेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता आमने-सामने खड़े हैं, एक तरफ से जब सुपारी से हमला किया जा रहा है तो दूसरी तरफ से उसका जवाब गोबर और नारियल से दिया जा रहा है. दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे इलाके में शनिवार को राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला हुआ.
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम के काफिले पर गोबर फेंका, नारियल और टमाटर और चूड़ियां फेंकी. यह हमला उस समय हुआ जब उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने गडकरी रंगयातन पहुंचे थे. उद्धव जिस गाड़ी में सवार थे उसी गाड़ी पर गोबर फेंका गया.
कब हुआ हमला
उद्धव ठाकरे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे, जैसे ही वो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, वैसे ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ हमला बोल दिला, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. इस हमले में उनकी 16 से 17 गाड़ियों पर नारियल फेंके गए.

क्यों हुआ हमला
उद्धव ठाकरे के काफिले पर यह एक जवाबी हमला था, दरअसल, हाल ही में बीड़ में राज ठाकरे पर उद्धव गुट की शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे के काफिले पर टमाटर और सुपारी फेंकी, जिसके जवाब में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर फेंका और नारियल, चूड़ियां फेंक कर बदला लिया.
“हम पर सुपारी फेंकी, हमने नारियल फेंका”
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अविनाश जाधव ने कहा, कल आप सब ने देखा कि किस तरह उद्धव गुट की शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे के काफिले पर हमला किया. उन्होंने कहा, हमारे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें आज जवाब दिया. उन्होंने हम पर सुपारी फेंकी हमने उन पर नारियल फेंका. साथ ही उन्होंने शिव सेना पार्टी को धमकी देते हुए कहा, इस बार हम गडकरी हॉल पहुंचे थे, अगली बार आपके घर पहुंचेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *