सुप्रीम कोर्ट में फंसा हुआ है मामला? WhatsApp पर जानें कब होगी केस की सुनवाई, ये है तरीका
Supreme Court: देश की कोर्ट में इस रिकॉर्ड मामले न्याय के लिए पेंडिंग हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मामले सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. सुप्रीम कोर्ट ने वादी और प्रतिवादी की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप के जरिए लंबित मुकदमों की अपडेट की जानकारी देने की सुविधा शुरू की है.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वॉट्सऐप मैसेज फीचर की मदद से वकीलों को वाद सूची, केस दाखिल करने और सुनवाई के लिए जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
इस वॉट्सऐप नंबर से मिलेगी जानकारी
सुप्रीम कोर्ट ने लंबित मुकदमों के अपडेट की जानकारी देने के लिए वॉट्सऐप का 87687676 नंबर जारी किया है. जिस पर कोई कॉल या मैसेज नहीं किया जा सकेगा. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा कि ये सुविधा हमारे रोजाना के कामकाज और आदतों में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी और इससे कागज बचाने में काफी मदद मिलेगी. वहीं सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है.
वॉट्सऐप नंबर से क्या होगा फायदा?
CJI ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वॉट्सऐप नंबर से वकीलों की सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच बढ़ेगी. साथ ही दूर दराज में रहने वाले लोगों को कोर्ट की कार्यवाही की सूचना मिलेगी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के विचारों को साझा करते हुए कहा कि सरकार डिजिटलीकरण को बढ़ावा दे रही है. ताकि लोगों की न्याय तक पहुंच आसान हो.
कोर्ट में लगे मुकदमों की सूची कैसे मिलेगी?
जस्टिस चंद्रचूड़ इस पीठ की अध्यक्षता कर रहे हैं. चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वॉट्सऐप नंबर से अब वकीलों को केस दाखिल होने के बारे में आटोमेटेड मैसेज मिलेगा. इसके अलावा वकीलों को वाद सूची भी मोबाइल पर उपलब्ध होगी. वाद सूची का मतलब है कि कोर्ट में सुनवाई के लिए उस दिन लगे मुकदमों की सूची.