सुबह 5 बजे उठना पड़ा…ICC की नाइंसाफी की वजह से श्रीलंका बुरी तरह हार गई पहला मैच?
न्यूयॉर्क में खेले गए अपने पहले मैच में श्रीलंका को बड़ी हार मिली. टी20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. बड़ी बात ये है कि श्रीलंकाई टीम सिर्फ 77 रनों पर ढेर हो गई और साउथ अफ्रीका ने महज 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अपनी हार के बाद श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसारंगा काफी नाराज दिखाई दिए. उन्होंने इशारों ही इशारों पर आईसीसी पर ही सवाल खड़ा कर दिया. हसारंगा अपनी टीम के मैचों के शेड्यूल से काफी नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि ये काफी गलत है कि लंबी यात्राओं के कारण उन्हें एक प्रैक्टिस सेशन ही रद्द करना पड़ा. टीम के स्पिनर महीश तीक्षणा ने तो यहां तक कह दिया कि शेड्यूल की वजह से टीम पर नेगेटिव असर पड़ा है.
श्रीलंका ने उठाया सवाल
श्रीलंका के कप्तान हसारंगा और स्पिनर तीक्षणा ने एक सुर में कहा ये बिल्कुल गलत है कि हमें काफी यात्रा करनी पड़ रही है और हमारे चार अलग-अलग स्टेडियम में मैच हैं. उन्होंने कहा ,’श्रीलंका ने फ्लोरिडा से , मियामी से उड़ान ली और फिर टीम को 8 घंटे एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. श्रीलंकाई टीम को रात आठ बजे निकलना था लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें सुबह 5 बजे उड़ान मिली.’ श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कहा कि टीम इंडिया को न्यूयॉर्क में 3 मैच खेलने हैं और साउथ अफ्रीका को दो मैच खेलने हैं.
श्रीलंका का होटल भी मैदान से दूर
श्रीलंका के खिलाड़ियों का होटल भी न्यूयॉर्क के स्टेडियम से काफी दूर है. तीक्षणा ने दावा किया कि उन्हें होटल से स्टेडियम पहुंचने में एक घंटा, 40 मिनट लगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें सुबह पांच बजे उठना पड़ा. तीक्षणा ने किसी टीम का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि दूसरी टीमों का होटल मैदान से सिर्फ 14 मिनट की दूरी पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के मैनेजर ने आईसीसी को शेड्यूल के मसले पर खत लिखा है. उन्हें उम्मीद है कि आईसीसी किसी तरह इस मसले का हल निकाले. हालांकि इसकी उम्मीद ना के बराबर है.