सुरक्षित निवेश के साथ चाहिए रिटर्न, आज ही जान लें LIC की जीवन आनंद और पोस्ट ऑफिस की MIS के बीच अंतर

LIC अपने पॉलिसीधारकों के लिए समय-समय पर योजनाएं जारी करता रहता है. सेम ऐसा ही पोस्ट ऑफिस के द्वारा किया जाता है. दोनों की दो फेमस योजनाएं LIC की जीवन आनंद और पोस्ट ऑफिस की MIS को लेकर ग्राहक अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं. क्योंकि दोनों निवेश स्कीम ही हैं. इसलिए आज हम आपको इन दोनों के बीच क्या अंतर है. इसके बारे में बताने वाले हैं.
जीवन आनंद पॉलिसी
यह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक जीवन बीमा योजना है. इसमें बीमा और निवेश दोनों का फायदा मिलता है. पॉलिसीधारक को बीमा कवर मिलता है और पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर उन्हें एक निश्चित रकम भी मिलती है. यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान हो जाती है, तो उनके परिवार को बीमा राशि दी जाती है. यह पॉलिसी लोगों को लंबी अवधि के लिए निवेश करने और भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा देने का एक तरीका है. पॉलिसी के खत्म होने के बाद भी बीमा कवर जीवनभर जारी रहता है.
मंथली इनकम स्कीम (MIS)
पोस्ट ऑफिस की यह योजना मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो अपनी बचत से हर महीने एक तयशुदा रकम कमाना चाहते हैं. इसमें जमा की गई राशि पर हर महीने ब्याज मिलता है, जिसे पेंशन या नियमित आय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक निश्चित रिटर्न देने वाली योजना है और इसमें रिस्क नहीं होता, लेकिन यहां इन्वेस्मेंट की गई रकम पर कोई बीमा कवर नहीं मिलता. यह योजना 5 साल के लिए होती है, और अवधि पूरी होने पर निवेश को उसकी जमा राशि वापस मिल जाती है.
ये होता है मूल अंतर

जीवन आनंद एक बीमा पॉलिसी है, जिसमें निवेश के साथ-साथ इंटरेस्ट कवर भी मिलता है, जबकि MIS एक निवेश योजना है, जिसमें सिर्फ इंटरेस्ट के रूप में नियमित आय मिलती है.
जीवन आनंद में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उनके परिवार को बीमा राशि मिलती है, जबकि MIS में कोई बीमा सुरक्षा नहीं होती.
जीवन आनंद लंबी अवधि की योजना है, जबकि MIS 5 साल के लिए होती है.
जीवन आनंद के तहत पॉलिसीधारक को पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर बोनस के साथ राशि मिलती है, जबकि MIS में केवल नियमित ब्याज मिलता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *