सूडान भयंकर तूफान से जूझ रहा… WHO के महानिदेशक बोले- ‘हालात चौंकाने वाले हैं’
संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि सूडान में जारी युद्ध में अब तक 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सूडान में विनाशकारी संघर्ष के बीच यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं. पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश सूडान में बीते 16 महीने से अधिक समय से चल रहे युद्ध अभी भी जारी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. टेड्रोस सूडान के लाल सागर के शहर पोर्ट सूडान में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. पोर्ट सूडान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त, सैन्य समर्थित सरकार की सीट के रूप में कार्य करता है.
‘सूडान में आपातकाल जैसे हालात चौंकाने वाले’
WHO के महानिदेशक ने कहा कि सूडान में जारी युद्ध में मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है. टेड्रोस ने सूडान की अपने दो दिवसीय यात्रा के समापन के अवसर पर यह बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूडान संकट के एक भयंकर तूफान से जूझ रहा है. यहां आपातकाल जैसे हालात है और इसे रोकने के लिए की जा रही सभी प्रयास असफल हैं.
उन्होंने कहा, ‘सूडान में आपातकाल जैसे हालात बेहद चौंकाने वाले हैं. इस संघर्ष को रोकने के लिए की जा रही कार्रवाई भी अपर्याप्त है.’ पिछले वर्ष अप्रैल में सूडान में उस समय अराजकता फैल गई थी. जब सेना और एक शक्तिशाली अर्धसैनिक समूह, रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच बढ़ते तनाव ने पूरे देश में एक युद्ध का रूप ले लिया था.
सूडान में एक नए WHO कार्यालय का उद्घाटन
WHO के महानिदेशक टेड्रोस ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सूडान में एक नए विश्व स्वास्थ्य संगठन कार्यालय का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह सभी नागरिकों की रक्षा और प्रचार करने के लिए WHO की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस दौरान उनके साथ सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम मोहम्मद इब्राहिम अवदल्लाह भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- चीन के बाद वियतनाम में तूफान यागी का कहर, बिजली-एयरपोर्ट ठप, बाढ़ की चेतावनी जारी
वहीं, अपनी यात्रा के समापन के दिन बैठक में WHO के महानिदेशक ने कहा कि वो सूडान की मानवीय पीड़ा के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए सामूहिक रूप से काम करना जारी रखेंगे. उन्होंने युद्ध से प्रभावित समुदायों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान का समर्थन करने के लिए संसाधनों में वृद्धि का आह्वान किया.