सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनने से पहले ही मिल गई बड़ी चेतावनी, BCCI कभी भी कर देगा छूट्टी!

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. माना जा रहा है कि इस सीरीज से सूर्यकुमार यादव भारत की T20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा. ये पहला मौका नहीं है जब उन्हें टीम की कमान मिलेगी. लेकिन इस बार उन्हें लंबे समय के लिए टीम का कप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा है. सूर्यकुमार यादव के लिए ये जिम्मेदारी आसान नहीं रहने वाली है, क्योंकि कप्तान बनने से पहले ही सूर्या को बड़ी चेतावनी मिल गई है.
सूर्या को BCCI ने दी बड़ी चेतावनी
रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद से टी20 में कप्तान की तलाश जारी है. जिसके लिए हार्दिक पंड्या सबसे बड़े दावेदार थे, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. खबर है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम की कमान संभालेंगे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन चयन समिति की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तो उन्हें कभी भी कप्तानी से हटाया जा सकता है.
बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव के आंकड़े
सूर्यकुमार यादव की ने अभी तक 7 T20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इस दौरान भारतीय टीम को 5 मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. खास बात ये है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ टीम की कप्तानी की है, ऐसे में उनके ये आंकड़े काफी शानदार माने जा सकते हैं. बीसीसीआई को उनसे आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *