सूर्यकुमार यादव को लगी चोट, बैटिंग तक नहीं कर पाए, श्रेयस अय्यर फेल, बुरी तरह हारी मुंबई की टीम
बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की टीम को करारी हार झेलनी पड़ी. टीएनसीए इलेवन ने मुंबई को 286 रनों के बड़े अंतर से हराया. मुंबई पर इस बड़ी जीत के साथ ही टीएनसीए इलेवन ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. यहां हैरानी की बात ये है कि मुंबई की टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद थे लेकिन उसे करारी हार झेलनी पड़ी. ना श्रेयस अय्यर चले ना सरफराज खान. सूर्यकुमार यादव तो चोट ही खा बैठे और पहली पारी में फेल होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी तक नहीं की. मुंबई के सामने 510 रनों का लक्ष्य था और वो दूसरी पारी में 223 रनों पर सिमट गई.
मुंबई का बुरा हाल
मुंबई की टीम का दूसरी पारी में भी बहुत बुरा हाल था लेकिन शम्स मुलानी ने 68 रन बनाकर किसी तरह टीम की लाज बचा ली. उनसे पहले मुशीर खान 40 रन बना सके. श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 22 रन ही बनाए. सरफराज खान का तो खाता तक नहीं खुला. बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए. पहली पारी में भी उन्होंने पांच विकेट झटके थे. टीएनसीए के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
Wishing you a speedy recovery @surya_14kumar
May God bless you with good health always #SuryaKumarYadav pic.twitter.com/nj86wKR6Wu
— sheenu. (@onlyskymatters) August 30, 2024
श्रेयस, सूर्या और सरफराज को लगा झटका
श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान अगर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते तो उनकी टेस्ट टीम में वापसी का रास्ता मजबूत हो सकता था. टीम इंडिया को अपने घर पर अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. हालांकि अब ये तीनों ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वैसे सरफराज की बात करें तो वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे, अब उन्हें सेलेक्टर्स मौका देंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी.