सेमीकंडक्टर को लेकर PM की बैठक, CEOs ने की मोदी के विजन की तारीफ

भारत को दुनिया का सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 11 सितंबर को सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे. इस बात की जानकारी खुद पीएम ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी. पीएम ने बताया कि कल 11 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वो सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे.
इससे पहले पीएम ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया के उद्घाटन से पहले एलकेएम में सेमीकंडक्टर एग्जीक्यूटिव की बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़े तमाम बड़े लोग शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर से जुड़े विषयों पर बातचीत की. पीएम ने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग की नींव है और भविष्य में हमारी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

At around 10:30 AM tomorrow, 11th September, I will inaugurate SEMICON India 2024. As India works towards becoming a hub in the world for semiconductors, SEMICON India brings together key stakeholders from the sector. The theme this year is Shaping the Semiconductor Future.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2024

इसके आगे पीएम ने ये भी कहा कि भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग में कच्चे माल के क्षेत्र में वैश्विक पावर हाउस बनने की क्षमता है. ऐसे में ये कदम देश की तकनीकी प्रगति और वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
‘पीएम का नेतृत्व असाधारण’
बैठक के बाद सभी लोगों ने पीएम मोदी के विजन की जमकर तारीफ की. एसईएमआई के सीईओ अजीत मनोचा ने कहा कि पीएम का नेतृत्व असाधारण है, इसका कोई सानी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए ये बेहतर समय है.
‘भारत को वैश्विक स्तर पर ऊपर उठा रहे PM’
वहीं एनएक्सपी के सीईओ कर्ट सिवर्स ने कहा कि उनकी अभी तक पीएम मोदी जैसे सेमीकंडक्टर उद्योग में इतनी गहरी विशेषज्ञता वाले किसी राजनीतिक नेता से मुलाकात नहीं हुई है. वहीं जैकब्स के सीईओ बॉब प्रागाडा ने कहा कि पीएम मोदी भारत को वैश्विक स्तर पर ऊपर उठाने के लिए जो कर रहे हैं, वो न केवल भारत की जरूरत है बल्कि दुनिया की भी जरूरत है.
‘PM के नेतृत्व से हूं प्रभावित’
इसके साथ ही आईएमईसी के सीईओ ल्यूक वान डेन होव ने कहा कि वो पीएम मोदी के दिखाए गए नेतृत्व से बहुत प्रभावित हैं, जो सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को एक पावर हाउस बनाने के लिए बहुत प्रतिबद्धता और समर्पण दर्शाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *