‘सॉरी श्रेयस’… अय्यर को नहीं मिलेंगे पूरे 26.75 करोड़, प्रीति जिंटा ने कर दिया खुलासा- Video

जेद्दा में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन शुरू होने के बाद से हर किसी की जुबान पर कुछ ही नाम हैं, जो ऑक्शन खत्म होने के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं. पहले तो ऋषभ पंत हैं, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के साथ खरीदा और आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. दूसरे खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर, जो पंत से पहले कुछ मिनटों के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. पंजाब किंग्स ने भारतीय बल्लेबाज के लिए 26.75 करोड़ रुपये खर्च कर सबको चौंका दिया.
श्रेयस को नहीं मिलेंगे पूरे पैसे
वैसे तो इस बार उम्मीद जताई ही जा रही थी कि कुछ खिलाड़ियों के लिए बोली के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे लेकिन फिर भी 26 और 27 करोड़ जैसी बोली चौंकाने वाली थी. इसको लेकर ही जब पंजाब किंग्स की को-ओनर और बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आईपीएल में होने वाली हर चीज का रिकॉर्डतोड़ होने की उम्मीद हमेशा से ही थी. बस यहीं पर उन्होंने बोल दिया कि श्रेयस को पूरे पैसे नहीं मिलेंगे.
अब सवाल तो बनता है कि ये क्या मामला है और उन्होंने ऐसा क्यों कहा? तो बात ऐसी है कि अपने जवाब के दौरान जब उन्होंने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ रुपये मिलने की बात की तो इंटरव्यूअर ने बीच में टोकते हुए याद दिलाया कि करीब 27 करोड़ (26.75 करोड़) कीमत है. यहीं पर प्रीति जिंटा ने मजाकिया अंदाज में श्रेयस को सॉरी बोलते हुए याद दिला दिया कि कुछ पैसे तो टैक्स में भी कटेंगे ही. ये बोलते ही वो खुद भी हंस पड़ीं.

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

टैक्स के बाद मिलेगी कितनी रकम?
असल में होता भी ऐसा ही है. किसी भी खिलाड़ी को मिलने वाली बोली का पूरा पैसा उन्हें नहीं जाता. हर खिलाड़ी को ये सैलरी 30 फीसदी इनकम टैक्स कटने के बाद ही मिलती है, जो कि इनकम टैक्स एक्ट के तहत अनिवार्य है. ऐसे में अगर श्रेयस की बात करें तो उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में से 30 फीसदी यानि 8 करोड़ 2 लाख 50 हजार (8,02,50,000) रुपये इनकम टैक्स के रूप में देने पड़ेंगे. ऐसे में उन्हें एक सीजन के लिए 18 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे.
पंजाब ने इसलिए लगाई ऊंची बोली
कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले सीजन में आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. आखिर में पंजाब ने 26.75 करोड़ के साथ उन्हें खरीद लिया और वो कुछ देर के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. जाहिर तौर पर पंजाब किंग्स ने श्रेयस को न सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज के नजरिए से खरीदा, बल्कि उन्हें कप्तान बनाने के विचार के साथ ही इतनी ऊंची रकम लुटाने का फैसला किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *