सोना या शेयर बाजार, कौन बनेगा पहले ‘लखपति’, क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सोना-चांदी हो या फिर शेयर बाजार मौजूदा साल में निवेशकों को कमाई कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कॉस्टली मेटल्स और शेयर बाजार के मौजूदा साल के रिटर्न को देखें तो बिल्कुल एक जैसा है. खासकर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही 17.50 फीसदी के दायरे में रिटर्न दिया है. जहां सेंसेक्स 85 हजार अंकों के लेवल को पार कर गया है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड अभी अपने लाइफ टाइम हाई से 500 रुपए से ज्यादा नीचे है. दोनों में काफी तगड़ी रेस लगी हुई है.
कमाई कराने के मामले में अभी दोनों बराबर चल रहे हैं. लेकिन एक रेस और भी चल रही है. ये रेस है कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में से कौन पहले पहले लखपति बनेगा? अगर दोनों के नंबर्स को देखें तो सेंसेक्स अभी गोल्ड से आगे निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन कैपिटल मार्केट काफी अनप्रिडिक्टीबल है. यहां कब क्या हो जाए, कुछ नहीं पता. आइए आंकड़ों और जानकारों से समझने की कोशिश करते हैं आखिर गोल्ड और सेंसेक्स में से कौन एक लाख का आंकड़ा छुएगा?
मौजूदा साल में शेयर बाजार के कैसे हैं आंकड़ें?
मौजूदा साल में शेयर बाजार के आंकड़ें काफी शानदार रहे हैं. बांबे स्टॉक एक्सचेंज अब 85 हजार अंकों के पार चला गया है. आंकड़ों को देखें तो मौजूदा साल में सेंसेक्स में 12,804.59 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 72,240.26 अंकों पर था, जो बढ़कर 85,044.85 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर आ गया. इसका मतलब है कि सेंसेक्स ने निवेशकों को मौजूदा साल में 17.72 फीसदी का रिटर्न दिया है.
दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी रिटर्न देने के मामले में किसी से कम नहीं रहा. खास बात तो ये है कि निफ्टी ने निवेशकों को सेंसेक्स के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा का रिटर्न दिया है. वैसे निफ्टी अभी भी 26 हजार अंकों के लेवल पर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है. आंकड़ों को देखें तो मौजूदा साल में निफ्टी में 4,250.1 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी 21,731.40 अंकों पर था, जो बढ़कर 25,981.50 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि निफ्टी ने निवेशकों को 19.55 फीसदी का रिटर्न दे दिया है.
गोल्ड और सिल्वर का शानदार प्रदर्शन
शेयर बाजार के समानांतर मौजूदा साल में कीमती धातुओं ने भी निवेशकों को कमाई कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गोल्ड और सिल्वर ने सेंसेक्स और निफ्टी के बराबर ही रिटर्न दिया है. पहले बात गोल्ड की करें तो मौजूदा साल में देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 11,434 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. पिछले के साल के आखिरी कारोबारी दिन सोना एमसीएक्स पर 63,203 रुपए प्रति ग्राम पर था जो बढ़कर 74,637 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि मौजूदा साल में गोल्ड ने निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो मौजूदा समय में 90 हजार रुपए के लेवल को पार कर गई है. आंकड़ों को देखें तो मौजूदा साल में चांदी कीी कीमत में 15,888 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन चांदी 74,440 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी. जो मंगलवार को बढ़कर 90,328 रुपए प्रति किलोग्राम पर देखने को मिल रही है. इसका मतलब है कि चांदी ने निवेशकों को 21.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. वास्तव में चांदी ने गोल्ड के मुकाबले 3 फीसदी ज्यादा कमाई कराई है.
गोल्ड के चांस ज्यादा!
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में करेंसी कमोडिटी के हेड अनुज गुप्ता ने बताया कि बजट में इस बार सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया था. जिसके बाद गोल्ड की कीमतों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. उस समय गोल्ड के दाम में 5 से 6 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी. अगर इंपोर्ट ड्यूटी कम नहीं हुई होती तो गोल्ड के दाम 80 हजार रुपए के ऊपर या यूं कहें कि सेंसेक्स के बराबर होते.
उन्होंने आगे कहा कि गोल्ड में अभी भी काफी पॉटेंशियल है. जहां फेड पॉलिसी और जियो पॉलिटिकल टेंशन दोनों गोल्ड को सपोर्ट कर रही है. वहीं दूसरी ओर मौजूदा समय में शेयर बाजार को मौजूदा फेड पॉलिसी का सपोर्ट मिल रहा है. जियो पॉलिटिकल टेंशन के दौरान जैसे विदेशी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिलेगी तो उसका असर भारत के शेयर बाजार में भी देखने को मिलेगा. आने वाले कुछ महीनों ऑब्जर्व करना काफी जरूरी है. गोल्ड की कीमतों में पहले एक लाख को छूते हुए दिखाई दे सकती है.