स्कूल के ट्रस्टी बीजेपी से जुड़े हुए…बदलापुर एनकाउंटर को लेकर आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल
महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के रेप कांड के आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर सोमवार से ही पूरे देश में बहस का विषय बना हुआ है, जिसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. जहां विपक्ष इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहा है. विपक्षी नेता सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले को लेकर शरद पवार समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आईं. इसी के चलते अब शिवसेना ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने भी भाजपा पर तंज किया कई सवाल किए.
आदित्य ठाकरे ने एक्स पर लिखते हुए कई सवाल किए. उन्होंने सीधे-सीधे बीजेपी पर निशाना साधा और लिखा, असली सवाल यह हैं-
1) बदलापुर स्कूल के ट्रस्टी कहां हैं? उन्हें भाजपा सरकार की तरफ से संरक्षण क्यों दिया जा रहा है?
2) मिंधे के स्थानीय के बारे में क्या – वामन म्हात्रे ने एक पत्रकार से सवाल किया कि वह इस घटना पर ऐसे सवाल क्यों उठा रही थीं जैसे कि उसके साथ बलात्कार हुआ हो. उसकी सुरक्षा क्यों की जा रही है?
3) क्या विरोध करने वाले नागरिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे? उनके साथ गुंडों जैसा व्यवहार किया गया. वो तो बस पुलिस की एक सप्ताह तक पीड़िता की शिकायत दर्ज करने से इनकार करने का विरोध कर रहे थे?
4) थानेदार किसकी रक्षा कर रहे थे?
5) माना जा रहा है कि स्कूल के ट्रस्टी बीजेपी से जुड़े हुए हैं और उनकी सुरक्षा की जा रही है. क्या यह सच है? क्या शासन जवाब देगा?
इससे पहले भी आदित्य ठाकरे ने एनकाउंटर को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘बदलापुर के नरसंहार में उसने जो अमानवीय कृत्य किया था, उसके लिए कानून के दायरे में उसे फांसी दी जानी चाहिए थी लेकिन आज शाम जो हुआ वह घटिया और संदेहास्पद है. ऐसी संभावना है कि इस घटना का इस्तेमाल अपनी पीठ थपथपाने और राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए करने वाले महाभाग अब सामने आएंगे.
जांच की मांग की
उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसे लोग भी होंगे जो अपनी छवि साफ करने के लिए इस मामले का राजनीतिक इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस स्कूल के संचालक का अभी तक पता क्यों नहीं चल पाया है? कौन उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा है? क्या आज की घटना और इस लीपापोती के बीच कोई संबंध है? इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए!’
क्या है मामला?
दरअसल यह मामला बीते 13 अगस्त को सामने आया था, जिसके बाद सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे को आरोपी बताया गया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था. इस दौरान कई घटनाएं सामने आई थीं.