स्कॉटलैंड से मुकाबला बारिश में धुलते ही इंग्लैंड के इस मंसूबे पर भी फिरा पानी, T20 वर्ल्ड कप में 5वीं बार घटी ये घटना
T20 वर्ल्ड कप 2024 में जब रन बरस रहे हों. विकेट चटक रहे हों. एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंके जाने का नया रिकॉर्ड बन रहा हो. तो फिर भला बारिश अपना रंग क्यों ना दिखाए. 4 जून को इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड के मुकाबले में उसने भी अपना असर छोड़ ही दिया. नतीजा ये हुआ कि सिर्फ मैच ही नहीं धुला बल्कि इंग्लैंड के एक बड़े मंसूबे पर भी पानी फिर गया. T20 वर्ल्ड कप में ये 5वीं बार रहा, जब किसी ना किसी वजह से इंग्लैंड की टीम को ऐसा दिन देखना पड़ा है.
मुकाबले में टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसके ओपनर ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. नतीजा ये हुआ कि स्कॉटिश टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए पहले 10 ओवर में ही स्कोर बोर्ड पर 90 रन जोड़ दिए. लेकिन, जॉर्ज मुंसे और माइकल जोंस के बल्ले से हुई इस रनों की बरसात के बाद ब्रिजटाउन में बादलों ने भी बरसना शुरू कर दिया. इसके बाद जो खेल रुका तो फिर शुरू ही नहीं हो सका. हालांकि, मैच को कराने की कोशिशों में कोई कमी नहीं दिखी. डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड के लिए टारगेट को भी रिवाइज कर 109 रन कर दिया गया. लेकिन, इंग्लैंड उस टोटल को भी चेज करे तब ना जब बारिश थमे. आखिरकार, मैच धुल गया और इसी के साथ इंग्लैंड के अरमान भी दबकर रह गए.
बारिश ने मैच ही नहीं इंग्लैंड के अरमान भी धोए
अब आप सोच रहे होंगे कि मैच बेनतीजा रहा, ये तो समझ आया. लेकिन, इसके साथ इंग्लैंड टीम के किस मंसूबे पर पानी फिर गया? स्कॉटलैंड से मैच बारिश में धुलने के बाद इंग्लिश टीम के जिस मंसूबे पर दरअसल पानी फिरता दिखा, वो दरअसल T20 वर्ल्ड कप में उसके अब तक किसी यूरोपियन टीम को नहीं हरा पाने का रहा. ये 5वीं बार था, जब T20 वर्ल्ड कप की पिच पर इंग्लैंड का किसी यूरोपियन विरोधी से सामना हुआ था. लेकिन, इस बार भी मुकाबला बेनतीजा रहा.
इससे पहले 2010 के T20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच में बारिश में धुल गया था. 2009 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के तौर पर पहली बार किसी यूरोपियन टीम का सामना किया था. मगर उस मैच में उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 2014 के T20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड्स की टीम सामने आई, मगर इस बार भी उसने इंग्लैंड को 45 रन से हरा दिया. 2022 के T20 वर्ल्ड कप में बारिश से प्रभावित मैच में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से हराया था.
T20 का भी हाल वही हुआ जो वनडे का हुआ था
T20 वर्ल्ड कप की पिच पर ही नहीं बल्कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ये इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की पहली टक्कर थी. और, इसका भी अंत बारिश के चलते ठीक वैसे ही हुआ जैसे साल 2008 में दोनों देशों के बीच खेले पहले वनडे का हुआ था. दोनों मुकाबले बारिश के चलते बेनतीजा खत्म हुए.