स्त्री का बापू है शक्ति…श्रद्धा कपूर की Stree 2 में 20 हजार वोल्ट वाली चोटी पर फैन्स ने बना दिया मीम

श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, फैन्स के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वो अपने फैन्स से काफी कनेक्ट रहती हैं. कई बार वो अपने फैन्स के कमेंट का भी रिप्लाई करती हैं. अपनी फोटोज भी श्रद्धा कपूर कभी-कभी मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट करती हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ के लिए सुर्खियों में हैं, फिल्म से उन्होंने अपनी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें उनकी लंबी चोटी दिखाई गई है. हाल ही में उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके अपनी चोटी की शक्ति के बारे में बताया था, जिस पर अब एक फैन्स ने उनके पिता और एक्टर शक्ति कपूर से जोड़कर एक मीम बना दिया है.
श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म से अपने लुक और चोटी की कई फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, “बिजली वाली चोटी देखी है कभी” इसके अलावा भी उन्होंने कई और फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अलग अलग कैप्शन दिए थे. ‘स्त्री 2’ के एक पोस्टर फोटो के साथ एक यूजर ने उनकी और शक्ति कपूर की फोटो का कोलाज बना दिया. इसमें पोस्टर वाली फोटो के साथ लिखा, “स्त्री की शक्ति उसकी चोटी में है और आपकी?” वहीं शक्ति और श्रद्धा की फोटो के साथ लिखा, “क्या शक्ति शक्ति लगा रखा है. इस स्त्री का बापू है शक्ति”

इस कोलाज को श्रद्धा कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. उन्होंने हंसने वाली और ताली बजाने वाली इमोजी इसके साथ लगाई. इस पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बाप शक्ति और बेटी महाशक्ति” वहीं एक यूजर ने कहा कि पॉइंट तो है बात में. एक यूजर ने तो श्रद्धा कपूर को उनकी इस फिल्म को 15 बार देखने की बात लिख दी. इसके अलावा श्रद्धा कपूर ने फिल्म से जो फोटोज खुद पोस्ट की हैं, उन पर भी फैन्स ने जमकर कमेंट किए हैं.
20 हजार वोल्ट की चोटी
मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. इसमें फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई थी. इस दौरान श्रद्धा ने अपनी चोटी की शक्ति के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘ये इलेक्ट्रिक चोटी है. इसमें 20,000 वोल्ट की शक्ति है.” श्रद्धा कपूर की चोटी उनके रोल में काफी अहमियत रखती है. क्योंकि साल 2018 में आई ‘स्त्री’ फिल्म के एंड में श्रद्धा अपनी चोटी को समेटती दिखी थीं, तभी इसके दूसरे पार्ट का रास्ता बना था.
‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का एक गाना ‘आज की रात’ 24 जुलाई को रिलीज किया गया. फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव, तमन्ना भाटिया, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी भी हैं. इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. 6 साल पहले आई ‘स्त्री’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. हॉरर कॉमेडी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. अब देखना होगा कि इसके सीक्वल को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *