स्मार्टफोन से नहीं आ रही ‘क्लियर आवाज’? ऐसे साफ करें फोन का स्पीकर

अगर आपके फोन से कम आवाज आ रही है तो स्पीकर में दिक्कत हो सकती है. फोन से क्लियर आवाज न आना एक बड़ी परेशानी है, क्योंकि आजकल फोन हमारी लाइफ का जरूरी हिस्सा बन गया है. अगर इसकी कोई भी चीज सही ढंग से काम न करे तो परेशानी बढ़ना तय है. फोन स्पीकर के मामले में भी ऐसा ही है. अगर स्मार्टफोन के स्पीकर से अच्छी तरह आवाज नहीं आती है, तो हो सकता है कि फोन के स्पीकर में धूल वगैरह जम गई हो. मगर आप टेंशन न लें क्योंकि स्पीकर साफ करना काफी आसान है.
आजकल लोग स्मार्टफोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसलिए इस पर धूल या गंदगी का जमना आम है. लेकिन जब धूल आदि ज्यादा जम जाती है तो स्मार्टफोन से आवाज आना बहुत कम हो जाता है. ऐसे में लोगों को फोन की साउंड सुनने में काफी प्रॉब्लम होती है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां जानें कि इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.
फोन स्पीकर साफ करने के तरीके
फोन के स्पीकर की सफाई करने के लिए आप ये कदम उठा सकते हैं-
स्विच ऑफ: फोन का स्पीकर साफ करने से पहले फोन को स्विच ऑफ कर दें.
धूल हटाएं: एक नरम ब्रश या टूथपिक का इस्तेमाल करके स्पीकर के छेद से धूल हटाएं. ध्यान रखें कि ब्रश या टूथपिक बहुत तेज न हो.
कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करें: अगर आपके पास कंप्रेस्ड एयर कैन है, तो आप इसका इस्तेमाल स्पीकर के छेद से धूल निकालने के लिए कर सकते हैं.
इसके अलावा आप फोन क्लीनर साउंड की मदद से भी फोन का स्पीकर ठीक कर सकते हैं. ब्रश का इस्तेमाल करते समय ध्यान रहे कि इसे जोर से न रगड़ें, क्योंकि इससे स्पीकर खराब हो सकता है.
Phone Speaker ठीक करने का तरीका. (Mohd Jishan/TV9)
फोन स्पीकर क्लीनर साउंड
आजकल कई स्मार्टफोन में स्पीकर को साफ करने के लिए क्लीनिंग ऑडियो साउंड मिलता है. इसे बजाने से स्मार्टफोन स्पीकर को साफ करने में मदद मिलती है. फोन की सेटिंग में साउंड और वाइब्रेशन ऑप्शन के अंदर यह ऑप्शन आपको मिल सकता है. रेडमी के फोन में स्पीकर क्लीनिंग साउंड ऑन करने पर 30 सेकेंड तक आवाज बजेगी. यह साउंड पावरफुल होती है, जो फोन स्पीकर में जमा गंदगी को दूर करने में मदद करता है. ऐसा करने से स्पीकर से साफ आवाज आ सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *