स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड तो ठीक है, पर उनके भाई को मत भूल जाना, बहन के लिए राहुल द्रविड़ से की थी बड़ी रिक्वेस्ट

स्मृति मंधाना. भारत की महिला क्रिकेट की सुपरस्टार. बाएं हाथ की ये स्टाइलिश प्लेयर जितनी ग्राउंड पर खेली अपनी पारियों को लेकर चर्चा में रहती हैं. उतनी ही सुर्खियों में ये ग्राउंड के बाहर पलाश मुच्छल से अपनी नजदीकियों को लेकर भी बनीं रहती है. पलाश पेशे से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं और स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड भी हैं. इस बात पर मुहर हाल ही में इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर भी लगाई है. इंस्टा पोस्ट में स्मृति और पलाश दोनों ने बताया कि वो 5 साल से साथ-साथ हैं. हालांकि, स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड के चक्कर में उनके भाई को मत भूल जाइएगा. क्योंकि स्मृति आज जो कुछ भी हैं, उसमें उनकी अहम भूमिका रही है.
स्मृति मंधाना जिस परिवार से आती है वहां सभी का क्रिकेट से रिश्ता रहा है. मतलब ये कि स्मृति से पहले उनके पापा, भाई सब क्रिकेट खेल चुके हैं. स्मृति के पिता ने जिला स्तर तक क्रिकेट खेला. जबकि उनके भाई श्रवण मंधाना महाराष्ट्र की अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
स्मृति मंधाना को क्रिकेटर बनाने में भाई की भूमिका अहम
स्मृति मंधाना के क्रिकेट के प्रति लगाव के पीछे उनके भाई श्रवण ही रहे हैं. ये लगाव कीड़ा बनकर स्मृति पर हावी हो गया क्योंकि श्रवण जब प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड जाया करते थे, वो भी हमेशा उनके साथ जाती थीं. और, फिर एक दिन उन्होंने सोचा कि जिस तरह से भाई खेलता है वो भी खेल सकती हैं. नतीजा देख लीजिए कि क्रिकेट खेलते-खेलते स्मृति आज कहां पहुंच चुकी हैं.
दाएं हाथ की स्मृति बाएं हाथ से क्यों खेलती हैं?
स्मृति मंधाना ने क्रिकेट में अपने भाई को इतना फॉलो किया कि वो भी राइट हैंडर होने के बावजूद अपने भाई की तरह ही लेफ्ट हैंडर ही बनीं. स्मृति मंधाना ने एक इंटरव्यू में इसके पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि उनके पिता को बाएं हाथ वाले बल्लेबाज बेहद पसंद रहे हैं, जिस वजह से वो और उनके भाई दोनों लेफ्ट हैंडर बने.
स्मृति के लिए भाई ने राहुल द्रविड़ से की थी बड़ी रिक्वेस्ट
हालांकि, स्मृति मंधाना की जिंदगी में भाई की अहमियत सिर्फ इतनी ही नहीं है कि उनके चलते उन्हें क्रिकेटर बनने की प्रेरणा मिली. बल्कि, इसकी एक कड़ी राहुल द्रविड़ से की गई बड़ी रिक्वेस्ट से भी जुड़ी है. स्मृति मंधाना ने इसका जिक्र खुद एक इंटरव्यू में किया है.
उन्होंने बताया कि उनके भाई श्रवण ने राहुल द्रविड़ सर से रिक्वेस्ट की थी कि क्या वो उन्हें एक बल्ला दे सकते हैं. स्मृति ने बताया कि राहुल सर ने ना सिर्फ बल्ला दिया बल्कि भाई के कहने पर उस पर उनका नाम भी लिखा. फिर भाई ने वो बल्ला उन्हें गिफ्ट कर दिया.
स्मृति के मुताबिक पहले तो उन्होंने उस बल्ले को शोपीस में सजाकर रखा, क्योंकि उस पर राहुल द्रविड़ का ऑटोग्राफ था. लेकिन, टीम इंडिया में सेलेक्शन होते ही उन्होंने उससे खेलना शुरू कर दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *