हमनें 10 साल डबल इंजन की सरकारी देखी, कोई फायदा नहीं हुआ: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर खूब हमले बोले. किश्तवाड़ में आयोजित एक सभा में उन्होंने कहा कि हमने 10 साल तक प्रदेश में डबल इंजन की सरकार देखी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हम 10 साल से इंतजार कर रहे थे कि चुनाव कब होंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने मतलब के लिए हमेशा उन लोगों के साथ मिलाया, जिनके खिलाफ भाजपा बोला करती थी. 2014 में भी इन्होंने प्रदेश में यही किया था. यह हर प्रदेश में डबल इंजन की बात करते हैं. हमें 2014 से अब तक 10 साल मुफ्ती और एलजी साहब के तौर पर डबल इंजन की सरकार देखी मगर प्रदेश को कुछ नहीं मिला.
मैंने कभी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे
उमर अब्दुल्ला ने लोगों से कहा कि मैंने कभी भी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की. मैं जानता हूं कि जब हम परेशान होते हैं तो हर धर्म का शख्स परेशान होता है. हमने कभी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगा. यह बीजेपी वाले डराने और धमकाने के अलावा और कुछ नहीं करते इन लोगों ने अफवाह मचाई है कि अगर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की सरकार आई तो यहां पर नए सिरे से आतंकवाद आएगा मैं इन लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि जब मेरी हुकूमत थी तो हमने पूरे तरीके से आतंकवाद को यहां से खत्म किया था.
सरकार बनाने का दावा
उमर अब्दुल्ला ने एक दिन पहले ही बनिहाल में रैली के दौरान यह दावा किया था कि वह इस बार जम्मू कश्मीर में अपनी सहयेागी कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन हुआ है और हम साथ मिलकर लड़ रहे हैं. कुछ सीटें ऐसी हैं जहो मुकाबला दोस्ताना है. उन्होंने कहा कि जब 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी तो जम्मू कश्मीर में एक नई सरकार का गठन होगा.
पूर्व मंत्री वानी पर बोला हमला
उन्होंने मंत्री वानी के बयान की आलोचना भी की थी. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बेशक मैंने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के बारे में कुछ न कहने का फैसला किया है, लेकिन वानी के बयानों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हमारे नेतृत्व, हमारी पार्टी के झंडे और यहां तक ​​कि हमारी पार्टी के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के बारे में बुरा बोला जा रहा हैमैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब मैं दो महीने पहले इस शहर में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहा था, तो उन्होंने हमारी कितनी तारीफ की थी. या तो वो उस समय झूठ बोल रहे थे या इस बार झूठ बोल रहे हैं. दोनों ही बातें सच नहीं हो सकतीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *