‘हमारी मिसाइल जो खरीदेगा खुश हो जाएगा’, पुतिन ने दी इस घातक हथियार की गारंटी

रूस की ओरेशनिक मिसाइल की खूब चर्चा हो रही है. यह वही मिसाइल है जिसे 21 नवंबर को यूक्रेन के निप्रो पर पहली बार इस्तेमाल किया गया था. तब कहा गया था कि रूस ने इस जंग में पहली बार यूक्रेन पर इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल दागी है जो परमाणु हमला करने में सक्षम है.
हाल ही में पुतिन ने अपनी ओरेशनिक मिसाइल की तारीफ करते हुए साफ कर दिया है कि ओरेशनिक मास डिस्ट्रक्शन वाला हथियार नहीं है, बल्कि यह पश्चिमी देशों की मिसाइलों से हो रहे उस हमले का जवाब है जो रूसी क्षेत्र पर हो रहे हैं. पुतिन ने कजाकिस्तान में कलेक्टिव सिक्योरिटी ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (CSTO) की बैठक के दौरान ओरेशनिक कई नई खूबियों का ज़िक्र किया जिनका अंदाजा किसी को नहीं था.
पुतिन ने की ‘ओरेशनिक’ की तारीफ
पुतिन ने कहा है कि दुनिया में ओरेशनिक का कोई मुकाबला नहीं है और मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भी कोई इसके आसपास नहीं होगा. ओरेशनिक से हुए धमाके की जगह पर हर चीज छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखर जाएगी. उन्होंने बताया कि भले ही ओरेशनिक मास डिस्ट्रक्शन वाला हथियार नहीं है, लेकिन इसकी तुलना परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से की जा सकती है. खास बात ये है कि ओरेशनिक मिसाइल गहराई में बने बेहद सुरक्षित ठिकाने को तबाह करने में सक्षम है.
सूर्य जैसी गर्मी पैदा कर सकती है ओरेशनिक
रूस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन का ये हथियार बेहद ताकतवर है और सूर्य जैसी गर्मी पैदा कर सकता है. ओरेशनिक के हमले से करीब 4000 डिग्री सेल्सियस का तापमान होगा, जो विस्फोट के केंद्र में आने वाली किसी भी इमारत को पूरी तरह से नष्ट कर सकता है.
ओरेशनिक में 6 वॉरहेड हैं और ध्वनि से 10 गुना तेज़ इसकी रफ्तार है. पुतिन ने दुनिया में तबाही लाने वाली इस मिसाइल की खासियत बताते हुए कहा है कि इसे फिलहाल मौजूद किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम से इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकता.
पुतिन ने दी इस बात की गारंटी
पुतिन ने बताया कि रूस अपनी किंझल सुपरसोनिक मिसाइलों का भी प्रोडक्शन बढ़ा रहा है. उन्होंने दावा किया कि भविष्य में हमें ऐसी कई मिसाइलें देखने को मिलेंगी और रूस की ये मिसाइलें किसी भी ‘कस्टमर’ को निराश नहीं करेंगी.

‘Customer’ satisfaction guaranteed Putin on Russian missiles pic.twitter.com/yqmTHjyYnw
— RT (@RT_com) November 28, 2024

20 मिनट में लंदन, 15 मिनट में बर्लिन!
रूस की ओरेशनिक मिसाइल ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों पर हमला करने में सक्षम है. यह 20 मिनट में लंदन और पेरिस तक पहुंच सकती है, वहीं बर्लिन पहुंचने में इसे महज़ 15 मिनट का समय लगेगा.

Oreshnik missile: How fast can it reach major European cities?
Approximate travel times for the Oreshnik missile to major European capitals:
– London: 20 minutes
– Warsaw: 12 minutes
– Berlin: 15 minutes
– Paris: 20 minutes pic.twitter.com/9qC176tHxK
— RT (@RT_com) November 28, 2024

रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरेशनिक मिसाइल के पैदा होने वाली गर्मी में एल्युमिनियम-लोहा तक गल सकता है. दरअसल एल्युमिनियम करीब 600 डिग्री तापमान में पिघलता है और स्टील 1500 डिग्री तापमान में, जबकि ओरेशनिक के ब्लास्ट से करीब 4000 डिग्री सेल्सियस का तापमान पैदा होगा. ओरेशिनक मिसाइल की इन खूबियों से साफ है कि पुतिन क्यों इसे कीव की ओर से किए जा रहे पश्चिमी देशों के मिसाइल हमले का जवाब बता रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *