हमारे खिलाफ अभियान चलाया… सोनाक्षी-जहीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा अब ये क्या बोल गए!

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को भले ही कई दिन गुजर गए हों, लेकिन इसके चर्चे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शादी से पहले से ये खबरें थीं कि सोनाक्षी का परिवार उनके इस फैसले से खुश नहीं है. हालांकि बेटी की शादी में पिता शत्रुघ्न ने शिरकत भी और अपनी पत्नी के साथ सभी रस्में भी निभाईं. लेकिन सोनाक्षी की शादी में उनके भाई लव का न होना लोगों को काफी खटका, जिसके चलते ये खबर आग की तरह फैल गई कि सिन्हा परिवार में कुछ तो मनमुटाव चल रहा है.
हाल ही में लव सिन्हा ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो अपनी बहन की शादी का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए. अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्हें अपने बेटे के लिए जिस तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं, वो इस बात से नाराज नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिग्गज एक्टर ने दावा किया कि उन्होंने अपने जीवन में बड़े संकट देखे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार को बदनाम करने के लिए अभियान भी चलाया गया.
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ”बहुत बड़े-बड़े संकट देखे हैं हमने और ये तो कुछ भी नहीं.” परिवार के बीच चल रहे मतभेदों को की खबरों को लेकर भी एक्टर से सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा कि, ”चिंता की कोई बात नहीं थी. हम किसी भी सामान्य परिवार की तरह थे जहां शादी हो रही थी. हम इतने ध्यान का केंद्र क्यों बने, यह आप मुझसे बेहतर जानते होंगे.”
अपनी बात को पूरा करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, ”हमने इसकी मांग नहीं की थी. यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की शादी (अंतरधार्मिक) हो रही हो. हमारे परिवार को बदनामी अभियान का शिकार बनाया गया.” एक्टर ने उन लोगों को चेतावनी भी थी जो ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने इसपर गुस्से में कहा, ”मुझे यह स्पष्ट करने दीजिए. मैं अपने परिवार पर हमला बर्दाश्त नहीं करूंगा.”
लव के सोनाक्षी की शादी में शामिल होने पर एक्टर ने कहा कि ”कुछ चीजें परिवार के भीतर ही रहनी चाहिए. जैसा कि मैंने कहा, कौन से परिवार में असहमति नहीं होती? हम कुछ मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं और बहस कर सकते हैं. लेकिन आख़िरकार, हम एक परिवार हैं. और हमें कोई नहीं तोड़ सकता.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *